Healthshots

By Anjali kumari 

Published Jan 14, 2023 

ब्लैकहेड्स रिमूव करने से लेकर अर्ली एजिंग तक से बचाती है ग्लिसरीन, जानिए इसके फायदे

सर्दियों में त्वचा ड्राई हो जाती है, जिसकी वजह से त्वचा संबंधी अन्य परेशानियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में त्वचा को अंदर से हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है। ऐसे में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी से युक्त ग्लिसरीन आपकी मदद कर सकती है। ग्लिसरीन त्वचा को मॉइश्चराइज रखने के साथ ही इसे कई अन्य फायदे भी प्रदान करती है। तो चलिए जानते हैं, इसे किन-किन रूपों में त्वचा पर अप्लाई किया जा सकता है।

Image Credits : Adobestock 

ग्लिसरीन को ग्लाइसरॉल भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का नेचुरल कॉमपॉन्ड है जिसे वेजिटेबल ऑयल या एनिमल फैट से प्राप्त किया जाता है। इसका स्वाद मीठा होता है और यह स्पष्ट, रंगहीन, गंधहीन सिरप जैसा एक तरल पदार्थ है। ग्लिसरीन एक प्रकार का मॉइस्चराइजिंग एजेंट हैं, जो आपकी त्वचा और हवा के गहरे स्तर से नमी को आपकी त्वचा की बाहरी परत में बनाये रखता है।

Image Credits : Adobestock

क्या है ग्लिसरीन?

ग्लिसरीन त्वचा की बाहरी परत (स्ट्रेटम कॉर्नियम) को हाइड्रेट करता है, यह ठंड में त्वचा के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। यह स्किन बैरियर फंक्शन को इम्प्रूव करता है साथ ही यह त्वचा की जलन से सुरक्षा प्रदान करते हुए घाव भरने की प्रक्रियाओं में तेजी लाता है। यह ड्राई स्किन से छुटकारा पाने में मदद करता है और सोरायसिस की स्थिति में फायदेमंद होता है।

Image Credits : Adobestock

जानें त्वचा के लिए ग्लिसरीन के फायदे

ग्लिसरीन लगाने से पहले अपने चेहरे को साफ कर लें, और तौलिए से थपथपाकर सुखा लें। इसके बाद आधा कप पानी में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें डालें। एक कॉटन बॉल लें, इसे कप में डुबोएं और इसे अपनी त्वचा पर लगाएं। ग्लिसरीन को त्वचा में अच्छी तरह से अवशोषित होने दें।

Image Credits : Adobestock

मॉइस्चराइजर के रूप में

एक बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में चार बड़े चम्मच दरदरे पिसे हुए बादाम पाउडर और दो चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। तैयार किये गए पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर अप्लाई करें। इसे सूखने दें, फिर सामान्य पानी से इसे साफ़ कर लें।

Image Credits : Adobestock

ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए इस्तेमाल करें

आधा कप पानी में डेढ़ चम्मच ग्लिसरीन और कॉर्नफ्लोर मिलाएं। उसके बाद, मिश्रण को तब तक उबालें जब तक कि मिश्रण साफ न दिखने लगे। मिश्रण ठंडा हो जाए, तो त्वचा को हल्का नम कर लें और इसे अप्लाई करें। फिर गर्म पानी से त्वचा को साफ कर लें।

Image Credits : Adobestock

क्लींजर के रूप में

लगभग एक चौथाई कप ग्लिसरीन में डेढ़ कप गुलाब जल मिलाकर टोनिंग घोल तैयार करें। सबसे पहले चेहरे को साफ़ कर लें। फिर इसे अपनी त्वचा पर स्प्रे करें और सूखने दें। आप इसे मेकअप के पहले भी अप्लाई कर सकती हैं।

Image Credits : Adobestock

टोनर के रूप में

अंडे की सफेदी को झागदार होने तक फेंटें। फिर इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और इससे त्वचा को मसाज दें। इसे 20 मिनट तक लगाए रखें फिर सामान्य पानी से साफ कर लें।

Image Credits : Adobestock

एंटी एजिंग मास्क के रूप में

एक पके हुए केले को अच्छी तरह से मैश कर लें और इसमें एक बड़ा चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। इन सबको तब तक मिलाती रहें जब तक एक चिपचिपा पेस्ट न बन जाए। इसे अपने चेहरे पर सभी ओर अच्छी तरह लगाएं और लगभग 10 से 15 मिनट के लिए त्वचा पर लगा हुआ छोड़ दें। फिर इसे साफ कर लें, और टॉवल से टैप ड्राई कर लें।

Image Credits : Adobestock

डी-टैन के रूप में

डिजिटल स्ट्रेस बढ़ा रहा हैं आंखों के नीचे काले घेरे, तो ट्राई करें ये 4 तरह के DIY अंडर आई मास्क

Image Credits : Adobestock