Healthshots

By Sandhya Singh

Published May 10, 2023

डायबिटीज और बीपी कंट्रोल कर हार्ट डिजीज से भी बचाती है नेटल टी, जानिए इसके फायदे

नेटल टी को पहाड़ों में उगने वाली बिच्छू बूटी की पत्तियों से बनाई जाती है। इसे बिछुआ की झाड़ी भी कहा जाता है। जो एशिया और उत्तरी यूरोप में पाई जाती है। इसका वैज्ञानिक नाम अर्टिका डाइओका (urtica dioica) है। इन दिनों इसे चाय के रूप में खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसे हृदय, पेट, और इम्युनिटी के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है।

Image Credits : Adobestock

कंट्रोल करती है ब्लड शुगर और बीपी

Image Credits : Adobestock

नेटल रक्तचाप और रक्त शर्करा के स्तर को कम करने, उन्हें स्थिर रखने में प्रभावी है। यह नाइट्रिक ऑक्साइड उत्पादन को उत्तेजित कर सकती है, जो वासोडिलेटर के रूप में कार्य करता है। वासोडिलेटर आपके रक्त वाहिकाओं की मांसपेशियों को आराम देते हैं।

Image Credits : Adobestock

कई बीमारियों से बचाव

Image Credits : Adobestock

नेटल टी पॉलीफेनोल्स का एक स्रोत है जो मधुमेह, कैंसर, हृदय रोग और मोटापे जैसी पुरानी बीमारियों को रोकने और प्रबंधित करने में मदद करती है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को रोकने में मददगार हैं।

Image Credits : Adobestock

नेचुरल पेन किलर है

Image Credits : Adobestock

अगर आप सर दर्द या पेट दर्द से परेशान हैं, तो नेटल टी आपके लिए काम कर सकती है। इसमें एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दर्द के लक्षणों को कम करने में मददगार हैं। नेटल टी पीने से मांसपेशियों, जोड़ों और सिर के दर्द को कम करने में मदद मिल सकती है।

Image Credits : Adobestock

किडनी, यूरिनरी और प्रोस्टेट स्वास्थ्य के लिए

Image Credits : Adobestock

नेटल टी महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए फायदेमंद हो सकती है। यह यूरिनरी ट्रैक इंफ्केशन (UTI), किडनी और प्रोस्टेट की समस्या के इलाज में मदद करती है। इसमें मूत्रवर्धक गुण होते है। यह उन रोगजनकों को भी बढ़ने से रोकती है, जो यूटीआई और गुर्दे की पथरी का कारण बनते हैं।

Image Credits : Adobestock

हड्डियों को मजबूत बनाती है

Image Credits : Adobestock

नेटल टी अमीनो एसिड, प्रोटीन, फ्लेवोनोइड्स और आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सिलिकॉन, पोटेशियम और जिंक जैसे हड्डियों के निर्माण वाले खनिजों से भरपूर होती है। जिससे हड्डियों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।

Image Credits : Adobestock