Healthshots

By Anjali Kumari

Published Dec, 23, 2023

इन 5 फायदों के लिए जरूरी है जीवन के हर पल को सेलिब्रेट करना

फेस्टिवल, प्रमोशन, मैरिज, बर्थडे आदि को सेलिब्रेट करने का केवल एक मकसद है, खुश रहना। सेलिब्रेशन जीवन में उल्लास और खुशियां लेकर आता है, जिससे कि आपके मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ता है। अब आप सोच सकती है, यह कैसे मुमकिन है। तो चिंता न करें, हम बताएंगे आपको सेलिब्रेशन की विशेषता।

Image Credits : Adobestock

रिलेशनशिप को इंप्रूव करे

Image Credits : Adobestock

कई लोग अपने घर और अपनों से दूर रहते हैं, ऐसे में फेस्टिवल्स को सेलिब्रेट करना और इन मौकों पर घर जाना, लोगों से मिलना और परिवार के साथ वक्त बताने से रिश्ते मजबूत होते हैं। सेलिब्रेशन लोगों के बीच दूरियों को कम कर देती है, साथ ही साथ एक बेहतर अंडरस्टैंडिंग एस्टेब्लिश करने में भी मदद करती है। यह लोगों को एक दूसरे की अहमियत का एहसास दिलाती है।

Image Credits : Adobestock

डिप्रेशन और एंग्जाइटी के खतरे को कम करे

Image Credits : Adobestock

आज के समय में लोग काफी ज्यादा तनावग्रस्त रहने लगे हैं। इस दौरान एंग्जाइटी और डिप्रेशन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस स्थिति में फेस्टिव सीजन और सेलिब्रेशन लोगों के मन को हल्का कर देती है और उन्हें खुश रहने में मदद करती है। ऐसे में व्यक्ति का तनाव कम होता है और डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसी स्थितियों का खतरा भी कम हो जाता है। फेस्टिव सीजन व्यक्ति के मन से नेगेटिव थॉट्स और फिलिंग्स को बाहर निकलने में मदद करते हैं।

Image Credits : Adobestock

स्लीप क्वालिटी बेहतर होती है

Image Credits : Adobestock

फेस्टिव सीजन और सेलिब्रेशन के दौरान लोगों का मूड बेहतर होता है। साथ ही साथ तनाव भी कम हो जाता है। वहीं ब्रेन सही तरीके से फंक्शन कर पता है, जिससे मेलाटोनिन का प्रोडक्शन बढ़ जाता है और रात को बेहतर नींद प्राप्त करने में मदद मिलती है।

Image Credits : Adobestock

मोटिवेशन को बढ़ाए

Image Credits : Adobestock

सेलिब्रेशन से बॉडी में एंडोर्फिन, डोपामाइन और सेरोटोनिन रिलीज होता है। यह सभी केमिकल्स शरीर में जॉय की भावना उत्पन्न करते हैं। डोपामाइन आपका पर्सनल मोटिवेशन मशीन है, यह आपके अंदर से मोटिवेशन को पंप कर देता है।

Image Credits : Adobestock

मेमोरीज बनाने में मदद करे

Image Credits : Adobestock

सेलिब्रेशन चाहे पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ में हो, यह आपको मेमोरी बिल्ड अप करने में मदद करता है। सेलिब्रेशन आपको कुछ अच्छी यादें इकट्ठा करने में मदद करते हैं। जिसे देख आप निराश समय में खुश हो सकती हैं। मेमोरीज आपको एहसास दिलाती हैं, कि जीवन का हर समय बुरा नहीं होता।

Image Credits : Adobestock

NSDR : गूगल सीईओ सुंदर पिचाई काम के दौरान बिना नींद के इस तरह करते हैं खुद को रिफ्रेश

Image Credits : Adobestock