Healthshots

By Anjali Kumari 

Published July 27, 2023 

दिल से देसी हैं शहनाज़ गिल, खुद को इन 5 तरीकों से करती हैं रिजुवनेट

शहनाज़ गिल को उनके चुलबुले व्यवहार के लिए जाना जाता है। इससे भी महत्वपूर्ण उनके जिंदगी जीने का तरीका भी बेहद कमाल का है। ऐसा नहीं है कि शहनाज़ कभी परेशान और दुखी नहीं होती, परन्तु उन्हें मालूम है की बर्न आउट होने पर खुद को किस तरह रिजुवनेट करना है। तो आज हम शहनाज से इंस्पायर होकर आपके लिए लाए हैं ऐसे ही कुछ खास टिप्स।

Image Credits : Instagram 

अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट में शहनाज़ योग करती हुई नजर आती हैं। यह उनके नियमित फिटनेस रूटीन का हिस्सा है। जब वे बेहद निराश होती हैं या जिंदगी से परेशान हो थक जाती हैं, तो खुद को रिजुवनेट करने के लिए योग की मदद लेती हैं। योग शारीरिक फायदे प्रदान करने के साथ ही मानसिक थकान को भी दूर करता है।

Image Credits : Instagram

योग है सेहत का राज

शहनाज़ ने हाल ही में प्रकृति की खूबियों को बयां करते हुए एक बेहद ही खूबसूरत पोस्ट शेयर की थी। प्रकृति आपके अंदर जिंदगी जीने की चाहत भर सकती है। वहीं जितना आप नेचर से जुड़ाव रखती हैं आपके अंदर उतनी ही सकारात्मकता आने लगती है। यह आपके लिए मानसिक तथा शारीरिक दोनों ही रूपों में फायदेमंद होती है।

Image Credits : Instagram

नेचर से मिलती है पॉजिटिव एनर्जी

बारिश को एन्जॉय करना हो तो शहनाज़ भी अदरक वाली चाय ही पसंद करती हैं। एंटीऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी के साथ अदरक वाली  चाय इम्युनिटी बूस्ट कर शरीर को संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है। इसके साथ ही यह पाचन संबंधी समस्याओं में भी कारगर हो सकती है। इतना ही नहीं इसका नियमित सेवन बॉडी टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है।

Image Credits : Instagram

अदरक की चाय है पसंदीदा पेय

शहनाज के जिंदगी जीने के नजरिये की सबसे अच्छी बात यह है की वे सबसे पहले अपनी खुशियों को प्राथमिकता देती हैं। हालांकि ग़म सभी को उनसे ये सिख लेनी चाहिए। यदि आप स्वयं खुदको खुश नहीं रख पा रही हैं तो आपको दूसरों से भी आपको खुश रखने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

Image Credits : Instagram

खुद की खुशियों को हमेशा देती हैं प्राथमिकता

शहनाज़ खुद को रेजुवनेट करने के लिए बच्चों के साथ समय बिताते हुए नजर आती हैं। उन्हें बच्चे बेहद पसंद हैं और वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बच्चों के साथ तशवीरे शेयर करती हैं। यदि आपके घर में भी बच्चें हैं तो आपको भी दिन का थोड़ा समय उनके साथ बिताना चाहिए यह मूड बूस्टिंग साबित हो सकता है।

Image Credits : Instagram

बच्चों के देखकर खिल जाती है मुस्कान

शहनाज़ ने कभी अपने असल व्यवहार और व्यक्तित्व को लोगों के सामने बनावटी तौर पर प्रस्तुत नहीं किया है। वे हमेशा जैसी अंदर से हैं ठीक वैसी ही बाहर से भी नजर आती हैं। ऐसा करने से आपको अंदरूनी रूप से मानसिक शांति प्राप्त होती है और आप किसी प्रकार के दबाब में नहीं होती। वहीं आप अपने हर मिनट को खुलकर एन्जॉय कर पाती हैं।

Image Credits : Instagram

असल व्यक्तित्व को बनाये रखना

शहनाज गिल की तरह सभी के अंदर जिंदगी को जीने की चाहत होनी चाहिए। जो लोग भविष्य और बीती हुई बातों पर चिंतित रहते हैं वे अक्सर वर्तमान के समय में खुलकर एन्जॉय नहीं कर पाते। इसलिए भुत, भविष्य और लोगों की चिंता को पीछे छोड़ अपने मन की करें और अपनी लाइफ को खुलकर एन्जॉय करें।

Image Credits : Instagram

खुलकर जिंदगी जीने की चाह

उम्र से पहले मुरझाने लगी है स्किन, तो स्किन डिटॉक्स के इन 8 स्टेप्स को न करें इग्नोर

Image Credits : Instagram