Healthshots

By Sandhya Singh

Published May 02, 2023

Gummies vitamin : डायबिटीज को ट्रिगर कर सकती हैं विटामिन वाली गमीज़, जानिए इनके दुष्प्रभाव

कई लोग विटामिन गमीज का सेवन विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए करते है। ये गमीज हेयर ग्रोथ और कोलेजन के उत्पादन में बढ़ावा देने का वादा करती हैं। पर ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ फायदे ही देती हैं, बल्कि इनके कुछ स्वास्थ्य जोखिम भी हैं।

Image Credits : Shutterstock

प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर करते हैं कृत्रिम रंग

Image Credits : Shutterstock

बाजार में बिकने वाले बहुत से गमीज में कलरिंग को फ्लेवर के लिए फ्लेवरिंग एजेंट को मिलाया जाता है। कई  बार ये चीज एलर्जी और संक्रमण का कारण भी बनती है। यह प्रतिरक्षा प्राणाली को भी प्रभावित करती है और उसकी क्षमता को भी कम करती है।

Image Credits : Shutterstock

वजन बढ़ा सकती है हैवी शुगर

Image Credits : Shutterstock

गमीज में सुक्रोज, माल्टोडेक्सट्रिन, चीनी या स्टार्च जैसे पदार्थ  होते है। अगर आप वजन कम करने की और विचार कर रहे है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि ये पदार्थ  आपका वजन बढ़ाने में योगदान दे सकते है। यह इंसुलिन प्रतिरोध को भी प्रभावित कर सकते है।

Image Credits : Shutterstock

पेट संबंधी समस्याओं का कारण

Image Credits : Shutterstock

कई बार इसके स्वाद के कारण या इसके दवा के जैसा न दिखने के कारण लोगो इसका ज्यादा सेवन कर लेतें है। ये एक टॉफी जैसी दिखती है तो कई लोग इसके डोज को समझ नही  पाते है। इसके ज्यादा सेवन से कई बार आपको मतली, ढीले मल, गैस और सूजन जैसे पाचन संबंधी लक्षण हो सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

डायबिटीज को ट्रिगर कर सकती हैं

Image Credits : Shutterstock

गमी बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चीनी की उच्च मात्रा को ध्यान में रखते हुए, यह उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा खतरा है। हालाँकि शुगर-फ्री वेरिएंट उपलब्ध हैं, लेकिन चीनी को साइट्रिक एसिड से बदलना आपके दांतों की रक्षा करने वाले इनेमल के लिए हानिकारक होगा।

Image Credits : Shutterstock