Healthshots

By Kartikey Hastinapuri

Published Nov 06, 2023

IQ : जीवन में आगे बढ़ना है तो इन 9 जांचे-परखे तरीकों से बढ़ाएं अपना आईक्यू

अक्सर जब भी हम हाई-आईक्यू वाले लोगों से मिलते हैं, तो उनकी बुद्धिमत्ता को देख हमारा दिमाग चकरा जाता है और हम सोचते हैं कि काश! हमारे पास भी ऐसा IQ होता। स्वाभाविक हैं कि , सिर्फ ऐसा सोचने से हमारा IQ नहीं बढ़ेगा बल्कि उसके लिए हमें कुछ काम करना महत्वपूर्ण है। अपनी संज्ञानात्मक क्षमताओं, समस्या-समाधान कौशल और महत्वपूर्ण सोच को बढ़ा कर हम भी अपने IQ को बढ़ा सकते है। IQ बढ़ाने के लिए यदि हम नियमित तौर पर सामान्य गतिविधियां करते हैं तो यह हमें सकारात्मक प्रभाव देखें को मिल सकता है।

Image Credits: AdobeStock

नई चीज़े सीखना हमारे मनोबल को विभिन्न तरह से बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है। नई चीजें सीखने के लिए नए विषयों का अध्ययन करें और शिक्षा के माध्यम से अपने मानसिक दक्षता को बढ़ाएं।

Image Credits: AdobeStock

नई चीज़ें सीखें

कई तरह के डिसीजन मेकिंग गेम्स खेलने से भी IQ लेवल बढ़ाने में सहायता मिलती है। सुडोकु, प्लेइंग कार्ड्स, चेस जैसे खेल खेलने से मस्तिष्क की डिसीजन मेकिंग कैपेसिटी, मानसिक चपलता और आईक्यू पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

Image Credits: AdobeStock

मेमोरी बढ़ाने वाले गेम्स खेलें

थ्रिलर, सस्पेंस या जिस तरह की भी किताबें आपको पसंद हो उन्हें नियमित तौर पर पढ़ें क्योंकि लगातार पढ़ाई करना आपकी मानसिक स्थिति को चुनौती देता है । साथ ही यह आपके सोचने और समझने के कौशल को सुधारता है और IQ बढ़ाता है ।

Image Credits: AdobeStock

किताबें पढ़ने को आदत  बनाएं

अभ्यास और स्थिरता आपके आईक्यू को कई गुना तक बढ़ाने में मदद करती हैं। इसके लिए आप पज़ल्स सॉल्विंग एक्टिविटी कर सकते हैं, उसके साथ ही मेंटल एक्सरसाइज और कई तरह के मानसिक स्तर को बढ़ाने वाली चीज़ों का अभ्यास कर सकते हैं।

Image Credits: AdobeStock

मानसिक व्यायाम का अभ्यास करें

कई लोगों से मिलना और उनसे बातें करना भी आपके IQ लेवल को बढ़ाता है। दोस्तों, परिवार या अन्य किन्हीं लोगों के साथ समय बिताने से आपके अंदर बात करने का कौशल विकसित होता है, जिसके कारण आपका IQ लेवल कई गुना बढ़ता है।

Image Credits: AdobeStock

सोशल सर्किल बढ़ाएं

आजकल की व्यस्त दिनचर्या में मानसिक शांति बहुत जरूरी है। मानसिक शांति के लिए योग और मेडिटेशन करने से फायदा मिलता है। साथ ही यह एक्टिविटीज़ व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा करके IQ लेवल बढ़ाती हैं।

Image Credits: AdobeStock

मेडिटेशन करें

कई लोगों से बात करके और नई तरह की चुनौतियों का सामना करके आप अपने मानसिक कौशल को बढ़ा सकते है। एक तरह से मानसिक कौशल ही 'हाई IQ' की नींव होता है इसलिए वो तमाम एक्टिविटीज़ करें, जिससे इसके सकारात्मक प्रभाव देखने की मिलें।

Image Credits: AdobeStock

मानसिक कौशल बढ़ाएं

मस्तिष्क के रिफ्लेक्स एक्शन और डिसीजन मेकिंग कैपेसिटी को और अधिक बढ़ाने के लिए खुद को टार्गेट्स दें। अपने लिए समय सीमा निर्धारित करें और उतने ही समय में किसी भी काम को पूरा करने की कोशिश करें।

Image Credits: AdobeStock

खुद को समय सीमा में बांधें

मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए शारीरिक स्वास्थ्य का अच्छा होना बेहद आवश्यक है। स्वस्थ आहार, योग, व्यायाम, ध्यान ,पर्याप्त नींद और सही मात्रा में पानी का सेवन करना स्वास्थ्य को बनाएं रखने के लिए आवश्यक है।

Image Credits: AdobeStock

स्वास्थ्य का ध्यान रखें

शराब और तंबाकू के सेवन से व्यक्ति के मानसिक कौशल प्रभावित होता है और साथ ही इसके कारण व्यक्ति मानसिक स्तर पर काफी कमजोर हो जाता है। शराब के अधिक सेवन से व्यक्ति का कॉग्निटिव डेवलपमेंट नहीं होता और IQ बढ़ने में समस्या आती है।

Image Credits: AdobeStock

खराब आदतें छोड़ें

Brain exercise: नई डिश बनाना सीखने से लेकर सूंघने और डांस करने तक, इन 5 तरीकों से बूस्ट करें ब्रेन पॉवर

Image Credits: AdobeStock