Healthshots

By Smita Singh

Published May 20, 2023

International Tea Day: चाय से हमेशा बनाए रखना है प्यार, तो सेहत के लिए जान लें कुछ जरूरी तथ्य

 हमारे घरों में हर रोज बनने वाली मसाला चाय कुछ खास हर्ब्स और मसालों को मिक्स करके बनाया जाता है। यह  ब्लैक टी  से बेहतर है। कॉम्प्लीकेटेड ऑक्सीडेशन के कारण ब्लैक टी स्ट्रोंग स्वाद वाली होती है, जिसमें सिर्फ पानी और चाय पत्ती होती है।

Image Credits : Adobe stock

ब्लैक टी से बेहतर है अपनी मसाला चाय

वाइट टी, ऊलोंग टी और हर्बल टी वे खास चाय हैं, जो आपको तरोताजा करती हैं। खास तरह के पोषक तत्वों वाली ये सभी चाय बेहतरीन एनर्जी और इम्यून सिस्टम बूस्टर के रूप में काम करती हैं। ।

Image Credits : Pexels

कुछ और भी हैं स्पेशल चाय

चाय में टैनिक एसिड होता है। यह प्रोटीन और आयरन के साथ प्रतिक्रिया करते हैं। इससे इनका अवशोषण रुक जाता है। इसलिए भोजन या नाश्ते के कम से कम 2 घंटे बाद ही चाय पीना बेहतर होगा।

Image Credits : Adobe stock 

कब पियें चाय

सुबह या शाम को चाय ली जा सकती है। चाय में कैफीन होता है, जो हमारी ऊर्जा को बढ़ा सकता है। यह पाचन तंत्र के भी अनुकूल है। नाश्ते या किसी भी भोजन के साथ-साथ चाय पीने से बचना चाहिए।

Image Credits : Pexels

किसी भी भोजन के साथ न पिएं चाय

चाय में टैनिन होता है, जो एसिडिटी पैदा करता है। यदि किसी व्यक्ति को गंभीर एसिडिटी है, तो उसे सुबह खाली पेट स्ट्रोंग टी पीने से बचना चाहिए। इसे कम स्ट्रौंग करने के लिए थोड़ा दूध मिला लें।

Image Credits : Adobe stock

खाली पेट चाय पीना है एसिडिटी का कारण

 चाय के शौकीन सुबह उठते ही चाय पीते हैं, फिर शाम में भी पीते हैं। मिलने-मिलाने, बात और विमर्श के लिए भी चाय चाहिए। जबकि एक दिन में किसी को भी 2-3 कप से ज्यादा चाय नहीं पीनी चाहिए। 

Image Credits : Adobe stock 

दिन भर में 2-3 कप से अधिक न हो चाय

रात के भोजन के बाद चाय की तलब लगती है, तो हर्बल टी लें। दूध, चीनी और पत्ती वाली चाय नींद खराब करेगीऔर रात भर पेट में एसिड भी बनाएगी। इसकी बजाए कैमोमाइल या रोजमेरी टी जैसी रिलैक्सिंग चाय चुनें।

Image Credits : Adobe stock 

रात में सिर्फ हर्बल टी

कड़क चाय का प्याला तैयार करने के लिए लोग इसे खूब उबालते हैं। इसे ज्यादा देर तक उबालना कैंसर कारक भी हो सकता है। धीमी आंच पर चाय बनाएं और टी बैग की जगह खुली पत्तियों का इस्तेमाल करें।

Image Credits : Adobe Stock 

चाय को अधिक उबालना है खतरनाक

हमारी संस्कृति में मिठास से भरपूर दूध वाली चाय है। पर चाय में ज्यादा दूध और चीनी न डालें। यदि दूध डालना चाहती हैं, तो अंत में गर्म दूध डालें। एक उबाल आने के बाद फ्लेम ऑफ़ कर दें। चाय को लंबे समय तक उबालना हेल्थ के लिए नुकसानदेह है।

Image Credits : Adobe stock 

दूध और चीनी से बचें