Healthshots

By Smita Singh

Published Dec 9, 2022

सर्दियों में शरीर को  रखना है फिट और स्ट्रौंग, तो करें सूखे अदरक या सौंठ का प्रयोग

सौंठ को आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, फोलिक एसिड और फैटी एसिड का बेस्ट सोर्स माना जाता है।

Image Credits Pixabay

सोंठ में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम के अलावा जिंक, विटामिन डी और विटामिन ई भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

Image ; pixabay

ठंड के मौसम में सौंठ की चाय ले सकती हैं। इससे सारी सर्दी दूर भाग जाती है।

Image Credits : Pixabay

नींबू पानी में सौंठ मिलाने से इस ड्रिंक के हेल्थ बेनिफिट्स बढ़ जाते हैं। नींबू और अदरक के न्यूट्रिएंट्स इम्यून सिस्टम को बूस्ट करते हैं।

Image Credits : Pixabay

दालचीनी में मौजूद एंटी एन्फ्लामेट्री प्रॉपर्टी सौंठ के फायदे को दूना कर देती है।

Image Credits : Pixabay

रोजाना सुबह एक गिलास गर्म पानी में सौंठ मिलाकर पीने से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है।

Image CreditsPixabay

जाड़े में सौंठ के लड्डू भी खा सकती हैं। यह शरीर को गर्म रखता है और एनर्जी बूस्टर भी है।

Image Credits Pixabay

अदरक और सौंठ में समान गुण होते हैं। ये दोनों  पेट में जलन, अपच, जैसी कई समस्याओं से राहत दिला सकते हैं।

Image Credits : Pixabay

 जाड़े के दिनों में रूसी भगाने के लिए अदरक या सौंठ का प्रयोग कर सकती हैं।

Image Credits : Shutterstock

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज  के लिए