धूप और गर्मी में भी बनाए रखना है चेहरे का निखार, तो इन टिप्स को करें फॉलो
गर्मी समुद्र किनारे छुट्टियां बिताने के लिए एक अच्छा समय होता है। यह सूरज के नीचे मौज-मस्ती करने का समय है। हालांकि, इस मौसम में चिलचिलाती गर्मी आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। भीषण गर्मी, प्रदूषण और उमस आपकी त्वचा को बेजान बना सकती है। आज आपको किछ ऐसे ही उपाय बताने वाले जिससे आप अपनी झुलसी हूई, बर्न और टैन्ड स्किन से राहत पा सकती है।
Image Credits : Shutterstock
विटामिन सी सीरम
Image Credits : Pixabay
अपने रंग को चमकदार और एक समान बनाने के लिए अपने स्किन केयर रूटीन में विटामिन सी सीरम शामिल करें। विटामिन सी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने और कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है।
Image Credits : Shutterstock
चंदन का पाउडर लगाएं
Image Credits : Pixabay
चंदन पाउडर त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा को ठंडक प्रदान करता है, जिससे गर्मी के दिनों में राहत मिलती है, और स्किन से पिगमेंटेशन को दूर करने में भी मदद मिलती है। चंदन पाउडर के साथ गुलाब जल का मिश्रण त्वचा के लिए और भी फायदेमंद होता है।
Image Credits : Shutterstock
नींबू के रस का इस्तेमाल
Image Credits : Pixabay
नींबू का रस स्किन के रंग को लाइट करने में मदद करता है। नींबू में प्राकृतिक तरीके से ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा के रंग को साफ करने में मदद करते हैं और उसे ग्लोइंग बनाते हैं। नींबू के रस को पानी के साथ मिलाकर उपयोग करने से आपकी त्वचा को संतुलित और चमकदार बनाने में मदद मिलती है।
Image Credits : Shutterstock
कूलिंग जेल मास्क
Image Credits : Pixabay
अपने रंग को लाइट और हाइड्रेट करने के लिए सप्ताह में एक बार अपनी त्वचा को कूलिंग जेल मास्क लगाने पर ध्यान दें। खीरा, एलोवेरा या हाइलूरोनिक एसिड जैसे तत्वों जलन को शांत करने, और स्किन में नमी को बनाए रखने में मदद करते है।
Image Credits : Shutterstock
शहद का इस्तेमल करें
Image Credits : Pixabay
शहद और एलोवेरा जेल का त्वचा के लिए मिश्रण त्वचा को आराम देने के लिए काफी अच्छा होता है। शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा के लिए काफी अच्छे होते हैं और इसे ग्लोइंग करते हैं, जबकि एलोवेरा जेल त्वचा को शांत करने और आरामदायक बनाने के लिए काफी अच्छा है।