Healthshots

By Smita Singh

Published May 9  2023

Shrimp for weight loss : फिटनेस फ्रीक्स के लिए बेस्ट सी फूड है झींगा, जानिए इस लो कैलोरी फूड के 7 फायदे

लीन प्रोटीन का प्रमुख स्रोत है झींगा। यह मेटाबोलिक रेट को सक्रिय करता है और भूख को दबाता है। तेजी से वजन कम करने के लिए अकसर आहार विशेषज्ञ झींगा को आहार में शामिल करने की सलाह देते हैं।

Image Credits : Pexels 

बेस्ट सी फूड है shrimp

झींगा में अन्य खाद्य पदार्थों की तुलना में स्वाभाविक रूप से कोलेस्ट्रॉल अधिक होता है। इसमें मौजूद कोलेस्ट्रॉल का ब्लड कोलेस्ट्रॉल पर सीधा प्रभाव नहीं पड़ता है। यह हेल्दी तरीके से वजन घटाता है।

Image Credits : Adobe stock

हेल्दी तरीके से वजन घटाता है

वेट लाॅस के लिए चिकन या मटन जैसे हाई कैलोरी एनिमल फ़ूड को लो कैलोरी झींगा से रिप्लेस करें। फाइबर युक्त सब्जियां, मशरूम, ब्रोकली मिलाने से  यह  बेली फैट को अधिक बर्न करता है।

Image Credits : Pexels 

बेली फैट को बर्न करता है

4 बड़ी झींगा मछली में सिर्फ 30 कैलोरी हो सकती हैं। झींगा विटामिन डी, सेलेनियम और एनर्जी बढ़ाने वाले विटामिन बी का भी अच्छा स्रोत है। ये मिनरल लंबे समय तक पेट भरा रख कर वेट कंट्रोल करते हैं।

Image Credits : Adobe stock

इसमें हैं एनर्जी बूस्टिंग विटामिन

स्टडीज में सामने आया है कि झींगा मछली में मौजूद ओमेगा -3 फैटी एसिड चर्बी को खत्म कर देता है।  जब आपको भूख अधिक लगती है, तो उसे कंट्रोल करने में भी झींगा आपके लिए मददगार होगी।

Image Credits : Adobe stock

ओमेगा -3 फैटी एसिड पिघलाता है बैली फैट

स्वस्थ वसा और कार्ब्स समग्र आहार में महत्वपूर्ण है। झींगे को शामिल करने से बहुत अधिक एक्स्ट्रा कैलोरी के बिना मसल्स बिल्ड अप के लिए प्रोटीन प्राप्त होता है। वजन बढ़ाने के लिए भी यह आदर्श डाइट है।

Image Credits : Adobe stock

मसल्स बिल्ड अप करने में भी मददगार

कई अन्य एनिमल प्रोटीन की तरह झींगा में अमीनो एसिड ल्यूसीन की मात्रा अधिक होती है। यह मसल्स हेल्थ के लिए जरूरी है। इससे वजन कम होता है, लेकिन मसल्स मजबूत बने रहते हैं।

Image Credits : Adobe stock

अमीनो एसिड ल्यूसीन करता है वेट कंट्रोल

झींगा मछली में फास्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम, जिंक और सोडियम जैसे मिनरल्स भी मौजूद होते हैं। ये सभी न्यूट्रीएंट्स सूजन को कम कर  वजन घटाने  में मदद करते हैं।

Image Credits : Adobestock

इन्फ्लेमेशन को कम करती है झींगा

यह पाचन तंत्र को मजबूत कर बोवेल मूवमेंट में मदद करता है। यदि ब्लोटिंग के कारण शरीर फूला है, तो श्रिम्प गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फंक्शन में सुधार कर वजन घटाने में योगदान कर सकती है।

Image Credits : Pexels

बोवेल मूवमेंट में करती है सुधार