Healthshots
By Smita Singh
Published Dec 23, 2022
नए साल को सेलिब्रेट करना है और इन्फेक्शन से भी बचे रहना है, तो अपनाएं ये टिप्स।
मास्क पहनें: मास्क पहनने से सांस के सहारे लोगों के बीच कोरोना के प्रसार को रोकने में मदद मिल सकती है।
Image Credits : Pixabay
हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग : वायरस से बचने के लिए अपने हाथों पर अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें।
Image Credits : Pixabay
अपने हाथों को बार-बार धोएं: अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं। साबुन को अच्छी तरह साफ़ करें।
Image Credits : Pixabay
बच्चों को भी हाथ धोना सिखाएं: सतहों को छूने या दूसरों के साथ बातचीत करने के बाद हाथ धोना है। ये बात बच्चों को भी सिखाएं।
Image Credits : Pixabay
वाइन पार्टी से बचें : क्रिसमस और न्यू इअर पार्टी के अवसर पर वाइन पार्टी करने से बचें। इससे इन्फेक्शन फ़ैल सकता है।
Image Credits : Pixabay
सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें : भीड़ के साथ पार्टी करने की बजाय हाउस पार्टी अरेंज करें। दूसरों से कम से कम 6 फीट दूर रहें।
Image Credits : Pixabay
चेहरे को छूने से बचें: वायरस आंखों, नाक और मुंह से शरीर में प्रवेश कर सकता है। बिना हाथ धोए चेहरे को छूने से बचें।
Image Credits : Pixabay
बीमार हैं तो घर पर रहें: यदि फीवरिश फील कर रही हैं, तो वायरस को दूसरों तक फैलने से रोकने के लिए घर पर रहें।
Image Credits : Pixabay
वैक्सीन और बूस्टर डोज : यदि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवा चुकी हैं, तो बूस्टर डोज जरूर लगवा लें
।
Image Credits : Pixabay
सेहत संबंधी और भी स्टोरीज
के लिए
यहां क्लिक करें