आंखों में पहनते है लेंस तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान
आजकल लोग आंखों को सूंदर दिखाने या फिर आंखें कमजोर होंने पर लेंस का इस्तेमाल करते हैं। कई बार धूल-मिट्टी से लेंस को नुकसान पहुंचता है। इसके रख-रखाव का खास ख्याल रखना जरूरी है।
Image Credits : Pixabay
इन्फेक्शन में ना करें यूज
Image Credits : Pixabay
लेंस हमेशा स्वस्थ आंखों में ही लगाएं। अगर आंखों में खुजली जलन या इंफेक्शन हो तो भूलकर भी कांटेक्ट लेंस का इस्तेमाल ना करें।
Image Credits : Pixabay
हाथ करें साफ
Image Credits : Pixabay
कॉन्टैक्ट लेंस लगाने से पहले, आपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें। ताकि आपके हाथ की सारी गंदगी साफ हो जाए।
Image Credits : Pixabay
मेकअप से पहले लेंस लगाएं
Image Credits : Pixabay
मेकअप से पहले लेंस लगाएं क्योंकि बाद में लेंस लगाने से प्रोडक्ट आंख में जाने से परेशानी हो सकती है।
Image Credits : Pixabay
लेंस को साफ करें
Image Credits : Pixabay
लेंस निकालने के बाद विशेष रूप लेंस के लिए बनाए गए कंपनी के फ्लूड या सल्यूशन से लेंस को चार-पांच बार साफ करें।
Image Credits : Pixabay
आंखों को रगड़ें नहीं
Image Credits : Pixabay
आंखों में खुजली और जलन होने पर कभी रगड़ें नहीं ऐसा करने से आंखों को तो दिक्कत हो ही सकती है, साथ ही लेंस भी ख़राब हो सकते हैं.