By Sandhya Kumari
Published Aug, 2024

Healthshots

60 के बाद ज्यादातर लोग होने लगते हैं अकेलेपन के शिकार, जानिए इससे कैसे बचना है 

कई बुजुर्ग लोग खुद को अपने जीवन के पहले के मुक़ाबले ज़्यादा अकेला महसूस करते हैं। अक्सर, बड़े हो चुके बच्चे कहीं और चले गए होते हैं। कई लोगों के लिए, रिटायरमेंट ने सहकर्मियों से भरे ऑफिस पर जाने के दिनों को खत्म कर दिया है। आपको ऐसा भी लग सकता है कि आपके प्रियजन आपको भूल गए हैं, या वे आपको कॉल या मिलने नहीं आए, जिससे आप निराश हैं। अगर आप इसी तरह के अनुभवों को महसूस कर रहें है तो हो सकता है आप अकेलेपन के अनुभव से जूझ रहे हों।

Image Credits: Adobe Stock

अपने अकेलेपन के कारणों को समझें

Image Credits: Adobe Stock

बुजुर्गों में अकेलापन और अलगाव आम बात है, लेकिन इसे कुछ सरल तरीकों से निपटा जा सकता है। पहला कदम यह समझना और परिभाषित करना है कि आपके अकेलेपन की भावना क्यों है। उन चीज़ों के बारे में चिंता करना बंद करें जो आपके पास नहीं हैं और उन चीज़ों पर ध्यान केंद्रित करें जो आपके पास हैं। यादों से सशक्त बनें और भविष्य से न डरें।

Image Credits: Adobe Stock

सक्रिय रहें 

Image Credits: Adobe Stock

किसी भी तरह की शारीरिक गतिविधि आपके मस्तिष्क और शरीर को अच्छा महसूस कराने वाले हार्मोन बनाने के लिए प्रेरित करेगी जो आपको बेहतर महसूस करने और अधिक नियंत्रण में रखने में मदद करती है। अपने दिमाग और शरीर को सक्रिय करने के लिए कुछ करें। बस जितना हो सके उतना पैदल चलें, बाइक चलाएं या डांसिंग करें।

Image Credits: Adobe Stock

अपने पैशन को फॉलो करने की कोशिश करें

Image Credits: Adobe Stock

बूढ़े होने से मत डरो, उबाऊ होने से डरो कुछ नया करने की कोशिश करें। शायद कोई क्लास लेने, कोई इंस्ट्रुमेंट बजाने, कोई नया शौक सीखने और मौका लेने पर विचार करें। खुद के लिए आकर्षक बनें और लोग आपके साथ रहना पसंद करने लगेंगे। 

Image Credits: Adobe Stock

लोगों से जुड़ने की कोशिश करें

Image Credits: Adobe Stock

बुजुर्गों को अकेलेपन का अनुभव करना थोड़ा भारी लग सकता है। जब आप थोड़ा उदास महसूस कर रही हों, तो आप दुनिया से दूर हो सकती हैं। इसलिए इसके बजाय, फ़ोन उठाएं और किसी मित्र या परिवार के सदस्य को कॉल करें। लोगों से बात करने की कोशिश करें। नए लोगों से जुड़ने की कोशिश करें। 

Image Credits: Adobe Stock

अपने शरीर और मन में निवेश करें

Image Credits: Adobe Stock

जब आप थोड़ा अकेला और उदास महसूस कर रहे हों, तो सबसे अच्छी चिकित्सा में से एक शारीरिक रूप से सक्रिय होना है। भले ही यह सिर्फ़ ब्लॉक के आसपास टहलना ही क्यों न हो, ताज़ी हवा का लाभ उठाने के लिए समय निकालें, जो आपको ऊर्जा और सुकून देते हैं। स्वस्थ आहार को प्राथमिकता देने के लिए समय निकालें, अपने जीवन में स्वस्थ सब्ज़ियां और फल शामिल करें।

Image Credits: Adobe Stock