By Anjali Kumari
Published Sep, 2024

Healthshots

Monday Blues : सुस्ती, चिड़चिड़ापन और उदासी लेकर आता है सोमवार, तो यहां जानिए मंडे ब्लूज से डील करने के 5 तरीके

एक हैप्पी वीकेंड के बाद मंडे को ऑफिस के नाम से घबराहट और एंग्जाइटी महसूस होना एक कॉमन समस्या है, बहुत से लोग इससे परेशान रहते हैं। इस भावना को मंडे ब्लूज (Monday blues) के नाम से जाना जाता है। मंडे ब्लूज की भावना कुछ समय में खत्म हो जाती है, पर इससे आपके हफ्ते की शुरुआत खराब हो जाती है। इसके साथ ही मंडे की प्रोडक्टिविटी पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। इन परेशानियों से बचने के लिए हम लाएं हैं, 5 इफेक्टिव टिप्स, जो मंडे ब्लूज से ओवर कम करने में आपकी मदद करेंगे।

Image Credits: Adobe Stock

संडे ही नहीं, मंडे भी एंजॉय करें

Image Credits: Adobe Stock

यदि मंडे के दिन आप परेशान नहीं रहना चाहती हैं, तो कुछ ऐसी चीजों में व्यस्त रहें जिसे करने से आपको अच्छा महसूस होता है। ऑफिस मे ब्रेक लेकर अपने ऑफिस कलीग से बातें करें या फिर सभी साथ मे लंच करें। ये छोटी-छोटी चीजें आपको मंडे ब्लूज से दूर रहने मे मदद करेंगी।

Image Credits: Adobe Stock

वीकेंड पर न बिगाड़ें अपनी स्लीप साईकल

Image Credits: Adobe Stock

ज्यादातर लोग छुट्टी के नाम पर रविवार को देर रात तक जागते हैं। ऐसे में दिनचर्या में बेवजह बदलाव लाने और 7 से 8 घंटे की पूरी नींद न ले पाने के कारण आपको मंडे ब्लूज का सामना करना पर सकता है। छुट्टियों के दिन पर नियमित रूप से सोने के समय से 1 घंटे से ज्यादा देरी न करें, अन्यथा अगले दिन परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Image Credits: Adobe Stock

मंडे ब्लूज के कारणों का पता करें

Image Credits: Adobe Stock

मन को शांत रखें और समझने की कोशिश करें कि आप मंडे से क्यों घबराती हैं। इस बात का भी पता लगाएं की आखिर मंडे से नाखुश रहने का कारण आपका काम है या ऑफिस का कोई इंसान? सही वजह मालूम होने पर आप उसपर काम करना शुरू करें, और उसे सकारात्मक तरीके से डील करने की कोशिश करें। मंडे ब्लूज में सभी के अपने अलग ट्रिगर्स होते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

वीकेंड्स शुरू होने से पहले कर लें मंडे की तैयारी

Image Credits: Adobe Stock

यदि आप खुलकर वीकेंड्स इंजॉय करने के साथ ही मंडे ब्लूज से बचना चाहती हैं, तो इसका एक सबसे अच्छा उपाय है, मंडे की प्री प्लानिंग करना। यदि आप फ्राइडे या सैटरडे को मंडे की वर्क प्लानिंग कर लेती हैं, तो ऐसे में आपके ऊपर सोमवार की सुबह किसी तरह का प्रेशर नहीं रहेगा। प्रेशर न होने से आप बेहतर महसूस कर सकती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

जितना हो सके पॉजिटिव चीजों पर ध्यान दें

Image Credits: Adobe Stock

सकारात्मक विचार आपको हर परिस्थिति से लड़ने में मदद करते हैं। इसलिए हफ्ते शुरुआत करते हुए ऑफिस हो या घर का काम खुद को पूरी तरह सकारात्मक रखने का प्रयास करें। पॉजिटिव रहने के लिए सुबह उठते के साथ अपने पसंदीदा गाने सुन सकती हैं। वहीं मेडिटेशन, योग या एक्सरसाइज जैसी शारीरिक गतिविधियों में भाग ले सकती हैं। सबसे अहम अपने परिवार के साथ कुछ देर बैठें।

Image Credits: Adobe Stock