Healthshots

By Sandhya Singh

Published March 30, 2024

छोटे बच्चे को दस्त हो जाए, तो उस पर ध्यान देना है जरूरी, यहां हैं इससे डील करने के 5 उपाय

शिशु को कई बार दस्त लगने की समस्या हो जाती है। बच्चों में दस्त का कुछ भी कारण हो सकता है। कई बार एंटीबायोटिक्स हल्के दस्त का कारण बनते हैं। यह कोई एलर्जिक प्रतिक्रिया नहीं है। जब बच्चे को मां के दूध के अलावा कुछ दिया जाता है, तो उसका पाचन तंत्र इसके साथ तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लेता है। जिसके कारण दस्त हो सकते हैं। ज्यादा दस्त पानी की कमी का कारण भी बन सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

स्तनपान या फॉर्मूला दूध पिलाते रहें

Image Credits : Pixabay

यदि आपका बच्चा ब्रेस्टफीड करता है, तो जब वो दूध मांगे तो उसे दूध पिलाएं। स्तन के दूध में आवश्यक पोषक तत्व और एंटीबॉडी होते हैं। जो संक्रमण से लड़ने और हाइड्रेशन में मदद कर सकते हैं। यदि आपके बच्चे को फॉर्मूला दूध पिलाया जाता है, तो उसके सामान्य शेड्यूल के अनुसार दूध पिलाना जारी रखें।

Image Credits : Shutterstock

ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस)

Image Credits : Pixabay

ओआरएस घोल दस्त के कारण खोए हुए तरल पदार्थ और इलेक्ट्रोलाइट्स को फिर से वापस लाने में मदद करता है। आप अपने बच्चे को दिन भर में थोड़ी मात्रा में ओआरएस का घोल दे सकती हैं। पैकेज पर दिए गए डोज निर्देशों या बच्चों के डॉक्टर से इस बारे में पूछें।

Image Credits : Shutterstock

समय-समय पर तरल पदार्थ देते रहें

Image Credits : Pixabay

ओआरएस के अलावा, आप तरल पदार्थ जैसे पानी, पतला फलों का रस (जैसे, सेब का रस), ब्रोथ, या नारियल पानी दे सकते हैं। चीनी युक्त पेय, कैफीनयुक्त पेय पदार्थ, या ऐसी फलों का रस जो पतला नहीं है उन्हें देने से बचें क्योंकि इनसे दस्त की स्थिति खराब हो सकती है।

Image Credits : Shutterstock

थोड़ा पतला और थोड़ा ठोस आहार दें

Image Credits : Pixabay

एक बार जब आपके बच्चे के दस्त के लक्षण में सुधार दिखने लगें और दस्त ठीक होने लगे, तो आप धीरे-धीरे आधे-ठोस खाद्य पदार्थ जैसे चावल, उबले आलू, केले और सादा दही फिर से शुरू कर सकते हैं। जब तक दस्त पूरी तरह ठीक न हो जाए, मसालेदार, ऑयली या हाई फाइबर वाले खाद्य पदार्थों से बचें।

Image Credits : Shutterstock

पेशाब के रंग पर ध्यान दें

Image Credits : Pixabay

अपने बच्चे के पेशाब करने की मात्रा पर नज़र रखें। यदि आपके बच्चे के डायपर नॉर्मल से कम गीले हो रहे हैं या उसका पेशाब गहरे रंग का है, तो यह डिहाइड्रेशन का संकेत हो सकता है। ऐसे मामलों में तरल पदार्थ का सेवन बढ़ाना जरूरी है।

Image Credits : Shutterstock