Healthshots

By Sandhya Singh

Published May 23, 2023

Sunburn : तीखी धूप और गर्मी त्वचा को जला सकती है, जानिए इससे कैसे निपटना है

बहुत तेज धूप का सीधे आपकी त्वचा पर पड़ना आपकी स्किन को जला सकता है। अगर आपने सुरक्षा के लिए कोई भी सनस्क्रीन इस्तेमाल नहीं की है या सही कपड़े नहीं पहने हैं, तो आपकी त्वचा जल सकती है। जिससे सनबर्न कहा जाता है। जली हुई त्वचा को ठीक या हील करने के लिए आपको जल्द से जल्द सनबर्न का इलाज शुरू करना चाहिए।

Image Credits : Shutterstock

ठंडे पानी से नहाएं या शॉवर लें

Image Credits : Shutterstock

जलन और त्वचा को शांत करने के लिए आपको ठंडे पानी से नहाना चाहिए। ठंडे पानी से नहाने के बाद शरीर से पानी को थपथपा कर सुखाएं और हल्का पानी शरीर पर छोड़ दें। इसके बाद नमी को त्वचा पर लॉक करने के लिए शरीर पर मॉश्चराइजर लगाएं। इससे आपकी त्वचा ड्राई नहीं होगी।

Image Credits : Shutterstock

एलोवेरा युक्त मॉश्चाइजर लगाएं

Image Credits : Shutterstock

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लामेंट्री गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा पर सनबर्न को कम करने में मदद करते हैं। एलोवेरा जेल में काफी मात्रा में पानी होता है। यह आपकी त्वचा को ठंडक देने का काम करता है।

Image Credits : Shutterstock

अधिक पानी पिएं

Image Credits : Shutterstock

सनबर्न त्वचा और शरीर से तरल पदार्थ को सोख लेता है, जिससे आपकी त्वचा ड्राई हो जाती है। सनबर्न होने पर अतिरिक्त पानी पीने से डिहाइड्रेशन को रोकने में मदद मिलती है। गर्मियों में घर से बाहर निकलने से पहले अपने साथ पानी की बोतल ले जाना न भूलें।

Image Credits : Shutterstock

आइस पैक का इस्तेमाल करें

Image Credits : Shutterstock

बर्फ को सीधे अपनी त्वचा पर लगाने से पहले एक कपड़े में लपेटें, या एक कपड़े को ठंडे पानी या दूध में भिगोकर सनबर्न वाली जगह पर रखें। दूध में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

फफोलों काे न फोड़ें

Image Credits : Shutterstock

गंभीर और व्यापक फफोले के लिए डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं, लेकिन यदि आपको फोड़े, फुंसी या फफोले हो जाते हैं, तो उन्हें छोड़ दें। उन्हें फोड़ने से संक्रमण हो सकता हैं। यदि फफोले स्वाभाविक रूप से फूटते हैं, तो घाव को हल्के साबुन और पानी से साफ करें और इसे एंटीबायोटिक मरहम और एक पट्टी से ढक दें।

Image Credits : Shutterstock