Oily scalp home remedies : बाल चिपचिपे हो रहे हैं, तो ऑयली स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय
तापमान में हो रही बढ़ोतरी का प्रभाव चेहरे के साथ बालों को भी प्रभावित कर रहा है। धूप के संपर्क में आने से बालों में चिपचिपाहट, स्वैटिंग और ऑयली स्कैल्प की समस्या बढ़ने लगती है। दरअसल, ज्यादा मात्रा में सीबम प्रोड्यूस करने से बालों की सेहत को नुकसान पहुंचने लगता है। जानते हैं स्कैल्प की नमी को बरकरार रखने वाली टिप्स।
Image Credits : Shutterstock
मुल्तानी मिट्टी है नेचुरल हेयर कंडीशनर
Image Credits : Shutterstock
स्कैल्प को गहराई से साफ करके बैक्टीरिया को दूर करने में मुल्ताली मिट्टी बेहद कारगर साबित होती है। बालों की कंडीशनिंग के लिए मुल्ताली मिट्टी को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर बालों में 15 मिनट तक लगे रहने दें और फिर बालों को धो लें। इससे स्कैल्प हाइड्रेट रहता है।
Image Credits : Shutterstock
सेब का सिरका पीएच स्तर को रखे संतुलित
Image Credits : Shutterstock
बालों में बढ़ रही चिपचिपाहट को दूर करने के लिए पानी में सेब का सिरका मिला लें और उससे बालों पर स्प्रे करें। स्प्रे करने के बाद बालों में मसाज करें। उसके बाद हर्बल शैम्पू से बालों को धोएं। इससे बालों का टैक्सचर इंप्रूव होता है और ऑयली स्कैल्प की समस्या भी हल होने लगती है।
Image Credits : Shutterstock
क्लीजिंग गुणों से भरपूर है शिकाकाई
Image Credits : Shutterstock
मॉइश्चराइजिंग और क्लीजिंग गुणों से भरपूर शिकाकाई को सूखे काले आंवलों के साथ लोहे की कढ़ाई में भिगोकर रख दें। ओवरनाईट सोक होने के बाद शिकाकाई और आंवलों को निचोड़ने के बाद निकलने वाले शैम्पू से बालों को धोएं। इससे बालों में बढ़ने वाला चिपचिपापन दूर होने लगता है।
Image Credits : Shutterstock
टी ट्री ऑयल करें अप्लाई
Image Credits : Shutterstock
टी ट्री ऑयल में एंटी.फंगल गुण पाए जाते हैं। इससे बालों में अतिरिक्त ऑयल के साथ बालों के टूटने और झड़ने की समस्या को दूर किया जा सकता है। बालों को धोने से पहले टी ट्री ऑयल से बालों की मसाज करें और 30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। इससे बालों का ठूटना झड़ना बंद होने लगता है।
Image Credits : Shutterstock
राइस वॉटर हेयर सीरम
Image Credits : Shutterstock
ऑयली स्कैल्प की समस्या को दूर करने के लिए बालों की कंडीशनिंग के बाद बालों को सूखने दें। फिर 2 से 3 बूंद हेयर सीरम लेकर बालों में अप्लाई करें। इससे बालों की मजबूती बढ़ने लगती है। चावल के पानी में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर बालों में लगाने से यूवीरेज़ के प्रभाव से भी मुक्ति मिल जाती है।