By Jyoti Sohi
Published Aug, 2024

Healthshots

मुंह के छालों का कुदरती उपचार हैं ये 5 घरेलू सामग्रियां, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

पेट की गड़बड़ी से लेकर स्पाइसी फूड खाना मुंह में छालों का कारण साबित होता है। इससे खाने पीने और बोलने में तकलीफ का सामना करना पड़ता है। माउथ अल्सर एक सामान्य समस्या है, जिससे होठों, जीभ और मुंह के अंदर छाले बनने लगते हैं। दवाओं के अलावा कुछ घरेलू नुस्खें की मदद से इस समस्या को हल किया जा सकता है। जानते हैं मुंह के छालों को दूर करने के लिए आसान घरेलू नुस्खे।

Image Credits: Adobe Stock

नीम की पत्तियां

Image Credits: Adobe Stock

नीम की पत्तियों में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक़टीरियल गुण पाए जाते हैं। मुंह के छालों को दूर करने के लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबालें और फिर उससे कुल्ला कर लें। इसके अलावा नीम की पत्तियों के पेस्ट को छालों पर अप्लाई करने से भी समस्या को दूर किया जा सकता है। 

Image Credits: Adobe Stock

लौंग का तेल

Image Credits: Adobe Stock

ओरल हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए लौंग के तेल का प्रयोग करना चाहिए। इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबॉयल प्रॉपर्टीज़ छालों की समस्या को हल कर देते हैं। इसके लिए तेल को कॉटन पर लगाकर मुंह में दबाने या फिर तेल को छालों पर अप्लाई करने से दर्द व जलन से राहत मिल जाती है। 

Image Credits: Adobe Stock

शहद का करें इस्तेमाल

Image Credits: Adobe Stock

शहद शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है। छालों के दर्द को कम करने के लिए मुंह में शहद को लगाने से फायदा मिलता है। इसकी हीलिंग प्रॉपर्टीज छालों की समस्या को हल कर देती है। दिन में 2 से 3 बार इसे छालों पर लगाया जा सकता है। इसे अंदर भी निगल सकते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

छोटी इलायची

Image Credits: Adobe Stock

बैक्टीरिया को दूर करने के लिए छोटी इलायची का सेवन करना चाहिए। इसमें एंटीऑक्सीडेंटस और एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्ठीज़ पाई जाती हैं। इसके लिए छोटी इलायची को मुंह में रखें और फिर कुछ देर तक चबाते रहें। नियमित रूप से इलायची खाने से ओरल हेल्थ और डाइजेशन बूस्ट होता है। 

Image Credits: Adobe Stock

खसखस है कारगर

Image Credits: Adobe Stock

खसखस को चीनी में मिलाकर मुंह में रखने से माउथ अल्सर से राहत मिल जाती है। दरअसल, खसखस में कूलिंग प्रॉपर्टीज़ पाई जाती है, जिससे मुंह को ठंढक मिलती है और जलन कम होने लगती है। इससे डाइजेशन बूस्ट होता है और इम्यून सिस्टम को भी मज़बूती मिलती है।  

Image Credits: Adobe Stock
40 के बाद थकने लगी हैं, तो स्टेमिना बनाए रखने के लिए आजमाएं ये टिप्स ऐप डाउनलोड