By Yogita Yadav
Published Mar 12, 2025

Healthshots

Holi recipe 2025 : इन 5 चीजों के बिना अधूरी है होली की थाली, क्या आपने तैयार किए ये पकवान

खुशियों और रंगों का त्योहार होता है होली, इस त्योहार में आप स्वादिष्ट पकवानों को और मजेदार बना सकती हैं। अगर आप इस होली पर कुछ खास व्यंजन ट्राई करना चाहते हैं, तो यहां कुछ टेस्टी डिशेज हैं, जो आपकी थाली को और भी रंगीन और स्वादिष्ट बना सकती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

खस्ता कचौड़ी और आलू की सब्जी

Image Credits: Adobe Stock

होली के दिन कचोरी और आलू की सब्जी बना कर आप अपनी थाली में एड कर सकती हैं। इस कचोरी को चटपटी आलू की सब्जी के साथ खाया जाता है, जो इसका टेस्ट और भी शानदार बनाता है। ये स्वाद में लाजवाब और एकदम परफेक्ट होता है।

Image Credits: Adobe Stock

मावे की गुजिया

Image Credits: Adobe Stock

गुजिया न हो तो होली का त्यौहार अधूरा-अधूरा सा लगता है। मैदा, खोया, नारियल और सूखे मेवों से बनी यह मिठाई खाने में बेहद टेस्टी होती है। इसे आप घी में तलें और फिर इसे चाशनी में डुबोकर या बेक करके तैयार करें।

Image Credits: Adobe Stock

चावल की कचरी

Image Credits: Adobe Stock

यह सबसे पुराने और हेल्दी स्नैक्स में से एक है। चावल को पतला पीसकर, उसके घोल को जलेबी की तरह मनचाहे आकार में बनाया जाता है। इन्हें एक साथ बनाकर धूप में सुखाकर स्टोकर किया जाता है। ताकि जब खाने का मन करें तेल में हल्का फ्राई करें और आनंद लें।

Image Credits: Adobe Stock

मालपुआ

Image Credits: Adobe Stock

होली में मालपुआ बना कर आप भी अपनी होली की थाली को खास बना सकती हैं। ये मीठा पैनकेक होता है, जिसे आटा, दूध, चीनी और सौंफ के मिश्रण को तैयार कर घी में तल कर बनाया जाता है।

Image Credits: Adobe Stock

दही वड़ा

Image Credits: Adobe Stock

नर्म, मुलायम और स्वाद से भरे हुए दही वड़े, जिन्हें इमली और हरी चटनी के साथ खाया जाता है, होली के मौके पर खूब पसंद किया जाता है। इसे आप भी अपनी होली की थाली में जरूर शामिल करें।

Image Credits: Adobe Stock