By Jyoti Sohi
Published Jan 06, 2025
तापमान गिरने के साथ श्वसन संबंधी समसयाओं और संक्रमणों में इजाफा होने लगता है। ऐसा ही एक श्वसन पथ संक्रमण है एचएमपीवी। जिसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस कहा जाता है। खबरों में सामने आया है कि यह कोविड जेसे लक्षण और परेशानियां पैदा करने वाला वायरस है। अभी हाल ही में चीन में इसके कई मामले सामने आने की बात कही जा रही है।
क्या है एचएमपीवी
एचएमपीवी अर्थात ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस न्यूमोविरिडे परिवार से संबंधित एक नेगेटिव सेंस सिंगल स्ट्रेंडेड आरएनए वायरस है। विशेषज्ञ इसे एवियन मेटान्यूमोवायरस सी से संबंधित बता रहे हैं। वर्ष 2001 में नीरलैंड में इसकी पहचान की गई थी।
2016 में अमेरिकी बच्चों में फैला था यह वायरस
सांस संबंधी परेशानियां खड़ी करने वाला एचएमपीवी वायरस वर्ष 2016 में अमेरिका बड़े आउटपेशेंट आंकड़ों का कारण बना था। इससे प्रभावित ज्यादातर बच्चे 5 वर्ष से कम आयु के थे। जिन्हें श्वसन संबंधी समस्याओं के साथ उपचार के लिए लाना पड़ा था।
ठंंडे मौसम में ज्यादा फैलता है यह वायरस
सोशल मीडिया पर जब सब जगह मास्क पहने चीनी लोगों की भीड़ अस्पतालों के बाहर दिखाई दे रही थी, तब दावा किया जा रहा था कि चीन में इस वायरस के मामले गंभीर स्थिति तक पहुंच गए हैं और चीन कुछ छिपा रहा है। जबकि चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने साफ किया कि हर बार ठंड बढ़ने के साथ श्वसन संंबंधी समस्याओं के मामले बढ़ जाते हैं।
मौसमी सर्दी–जुकाम जैसे हैं इसके लक्षण
एचएमपीवी में भी कोविड की ही तरह प्रारंभिक लक्षण मौसमी सर्दी –जुकाम जैसे ही नजर आते हैं। इसमें सिर दर्द, नाक बहना, छींकना और बदन दर्द आदि शामिल हैं। इसके साथ ही एचएमपीवी से ग्रस्त व्यक्ति को गले और छाती में भारी कफ महसूस हो सकता है। जो खाने और सांस लेने में परेशानी पैदा करता है।
कमजोर इम्युनिटी में बढ़ सकता है जोखिम
छोटे बच्चों और बड़े बुजुर्गों जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है,उनके लिए इसके जोखिम और भी ज्यादा हो सकते हैं। इसके गंभीर होने पर ब्रोकांटिस, निमोनिया के और गंभीर होने का खतरा हो सकता है। खासतौर से यदि आप पहले से ही किसी श्वसन संबंधी परेशानी का सामना कर रहे हैं।
बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची में वायरस का दावा
अभी तक भारत में इसका एक भी केस न होने का दावा किया जा रहा था। मगर अभी हाल ही में बैंगलुरू में एक आठ महीने की बच्ची के ब्लड में एचएमपीवी वायरस होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मगर छोटे बच्चों को इससे बचाकर रखने की ज्यादा जरूरत है।
इस तरह करें अपनी सुरक्षा
अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि आप किसी भी ऐस व्यक्ति से दूर रहें, जिसमें सामान्य सर्दी–जुकाम या इससे मिलते–जुलते लक्षण नजर आ रहे हों। यदि आपका कोई परिजन या रिश्तेदार किसी विदेश यात्रा से लौटा है तब आपको और भी अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। हाथ धाेना और स्वच्छता के बेसिक नियमों का पालन करना भी जरूरी है।
HMPV : चीन में फैल रहा है कोविड जैसा वायरस, जानिए इस वायरस के लक्षण, खतरे और बचाव के तरीके