डिटेंगल हेयर से हैं परेशान, तो इन उपायों से सुलझाएं उलझे बालों की समस्या
बालों की ग्रोथ को बढ़ाने और हेयरफॉन से बचाने के लिए हम कई प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं। ठीक इसी प्रकार गीले बालों को सुलझाने के लिए हम कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। दरअसल, बालों को सुलझाते वक्त अगर आपके बाल टूट रहे हैं, तो इसका अर्थ है कि आपके फॉलिकल्स कमज़ोर है। जानते हैं बालों को सुलझाने के खास तरीके
Image Credits : Shutterstock
लीव इन कंडीशनर का करें प्रयोग
Image Credits : Shutterstock
बालों को सुलझाने के लिए लीव इन कंडीशनर को बालों की लेन्थ पर अप्लाई करें। इससे उलझे हुए बाल धीरे धीरे सुलझने लगते हैं। इसे लगाने के लिए बालों को धोने के बाद सूखने दें। इसके बाद हल्के गीले बालों में लगा लें। इससे बाल उलझने से बच जाते हैं।
Image Credits : Shutterstock
सॉफ्ट हेयर ब्रश का करें इस्तेमाल
Image Credits : Shutterstock
कई बार हेयर ब्रश ज्यादा हार्ड होने के चलते न केवल स्कैल्प पर चुभव का एहसास करवाता है बल्कि बाल भी टूटने लगते हैं। ऐसे में बालों को डिटेंगल करने के लिए सॉफ्ट हेयर ब्रश का प्रयोग ज़रूरी है। इससे बालों का वाल्यूम ज्यों का त्यों बना रहता है।
Image Credits : Shutterstock
अलसी के पानी से बाल धोएं
Image Credits : Shutterstock
बालों को धोने के लिए प्रयोग किया जाने वाला मैटीरियल भी बालों के उलझने का कारण बन सकता है। इसके लिए एक चम्मच अलसी को 1 कटोरी पानी में डालकर उबलने दें। जब पानी गाढ़ा हो जाए और जेल बन जाए। फिर पानी को बालों में ब्रश या हाथों से अप्लाई करें। इससे बाल सीधे और हैवी हो जाते हैं।
Image Credits : Shutterstock
बालों में तेल लगाएं
Image Credits : Shutterstock
अगर आपके बाल लंबे है, तो हेयरवॉश के बाद तेल की हल्की बूंदो को सिर में लगाकर मसाज करें। इससे न केवल बाल सुलझ जाएंगे बल्कि चंपी करने से बालों का वॉल्यूम भी इंक्रीज़ होने लगता है। इससे लगाकर बालों को लंबे वक्त तक आप हेल्दी रख सकते हैं। इससे बालों के फॉलिकल्स मज़बूत बनते है। फिर बाल टूटने से बचते हैं।
Image Credits : Shutterstock
बालों को सेक्शन्स में सुलझाएं
Image Credits : Shutterstock
बालों को सेक्शन्स में सुलझाएं अगर आप सभी बालों को एकसाथ लेकर सुलझाने का प्रयास करेंगी, तो उससे बाल ज्यादा टूटने लगते हैं। ऐसे में बालों को सेक्शन्स में डिवाइड कर लें। अब थोड़े थोड़े हिस्सों में बालों को सुलझाने का प्रयास करें। इससे बालों की मज़बूती बनी रहती है।