Healthshots

By Jyoti Sohi

Published Feb 09, 2023

इम्यून सिस्टम को बनाएं मज़बूत, जानें पौष्टिक तत्वों से भरपूर लाल मिर्च के ये फायदे 

स्वाद में तीखी लाल मिर्च हमारी मील को टेस्टी और पौष्टिक बनाने का काम करती है। लाल मिर्च को अगर सही मात्रा में लिया जाए, तो शरीर को कई प्रकार के फायदे पहुंचाने का काम करती है।

Image Credits : Pixabay

कैंसर से बचाव

Image Credits : Pixabay

लाल मिर्च में एंटी कैसर गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में गैस्ट्रिक कैंसर की रोकथाम का काम करते हैं। इसके अलावा लंग्स कैंसर से भी शरीर को प्रोटेक्ट करती है।

Image Credits : Pixabay

इम्यून सिस्टम बनाए मज़बूत

Image Credits : Pixabay

इसमें विटामिन सी और विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखते हैं। लाल मिर्च की गर्मी शरीर से कफ को बाहर निकालने का काम करती है।

Image Credits : Pixabay

आंखों को रखे स्वस्थ

Image Credits : Pixabay

खाने में रोज़ाना एक चम्मच लाल मिर्च का सेवन आंखों की रोशनी में सुधार लाने का काम करता है। रतौंधी के खतरे को भी दूर करती है।

Image Credits :  Pixabay

मुत्यु दर को घटाए

Image Credits : Pixabay

आहार में मिर्च को शामिल करने से मृत्यु का खतरा कम होने लगता है। ये ब्लड में आईजीएफ 1 के स्तर को बढ़ाती है, जो एंटी एजिंग हार्मोन माना जाता है।

Image Credits : Pixabay

ब्लड प्रेशर को करें नियंत्रित

Image Credits : Pixabay

एक स्पून रेड चिली में 145 मिलीग्राम पोटेशियम पाया जाता है। कम मात्रा में सोडियम मिलता है। जो फोलेट के साथ मिलकर हाई बीपी को नियंत्रित करता है। 

Image Credits : Pixabay

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज  के लिए