Healthshots

By Neha Yadav

Published Aug 17, 2022

Lavender oil benefits : बालों से लेकर मूड तक, आपको ढेर सारे फायदे देता है लैवेण्डर ऑयल

दिनभर की थकान के बाद खुद को रिलैक्स रखने के लिए लैवेण्डर ऑयल एक बेहतरीन विकल्प है। एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल प्रापर्टीज से भरपूर लैवेण्डर असेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे आपकी स्किन और ओवरऑल हेल्थ को रिलैक्स और हाइड्रेट रखने में मदद करती हैं। जानते हैं इसके अन्य फायदे।

Image Credits : Shutterstock

चेहरे पर मुहांसों के कारण नज़र आने वाले दाग धब्बों को दूर करने के लिए इसकी 2 से 3 बूंद को चेहरे पर ओवरलाइट लगाकर रखें। इससे चेहरे का रूखापन, एक्ने की समस्या और झुर्रियों से राहत मिलती हैं। इसके अलावा वे लोग जिन्हें स्किन पर एटोपिक डर्माटाइटिस की समस्या है, वो भी हल हो जाती है।

Image Credits : Shutterstock

स्किन को बनाए क्लीन एंड क्लीयर

अगर आप दिनभर की दौड़भाग के बाद तनाव महसूस कर रही हैं। तो इस असेंशियल ऑयल को आप डिफ्यूजर के तौर पर कमरे में रख सकते हैं। इससे आपको सुकून मिलता है। साथ ही बार बार होने वाली चिंता और मूड स्विंग की समस्या दूर हो जाती है। आप चाहें, तो माथे पर इस तेल की मसाज भी आपको राहत पहुंचाती है।

Image Credits : Shutterstock

मूड बूस्टर एजेंट

औषधीय गुणों से भरपूर लैवेण्डर ऑयल वेजाइन को बैक्टीरियल इंफेक्शन से भी बचाता है। लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे एंटीफंगल प्रभावों के चलते खुजली और जलन की समस्या को शांत करता है। इसे पेल्विक सूजन को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

Image Credits : Shutterstock

वेजाइनल इन्फेक्शन से बचाए

वे लोग जो नींद पूरी न होने की समस्या से परेशान रहते हैं। उनकी समस्या को हल करने के लिए लैवेंडरऑयल की कुछ बूदें लेकर हाथों और पैरों की मसाज करें। इससे आप मानसिक तौर पर सुकून महसूस करने लगते हैं। इससे नींद न आने की समस्या को हल किया जा सकता है।

Image Credits : Shutterstock

इनसोमनिया से निजात

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक वे लोग जो माइग्रेन की समस्या का शिकार होते हैं। वे अरोमाथैरेपी के ज़रिए इस समस्या को सुलझा सकते हैं। रिसर्च के मुताबिक 129 माइग्रेन से पीडित लोगों को अरोमा थैरेपी दी गई। इसमें से 92 लोग माइग्रेन की समस्या से मुक्त हो गए।

Image Credits : Shutterstock

सिरदर्द से राहत

वे लोग जिनकी त्वचा पर जलन या रैशेज की समस्या रहती हैं। वे लैवेंडर असेंशियल ऑयल को ज़रूर अप्लाई करें। इसमें पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक और एंटी.इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को रूखेपन से बचाने के अलावा सूजन को भी कम कर देते हैं। ऐसे में रोज़ाना इसकी कुछ बूंद लेकर मसाज करें।

Image Credits : Adobestock

स्किन एलर्जी होगी दूर

हेयरफॉल से डील करने के लिए दो चम्मच नारियल के तेल में 3 से 4 बूंद लैवेंडर ऑयल की मिलाकर मसाज करने से बालों को मज़बूती मिलती है। 30 मिनट से 45 मिनट तक इसे बालों में लगाकर रखने से बालों का वॉल्यूम बढ़ता है और टैक्सचार में भी सुधार आता है।

Image Credits : Shutterstock

बालों का झड़ना

आइब्रो को हैवी बनाने के लिए लैवेण्डर ऑयल को आइब्रो पर अप्लाई करें। दरअसल, बालों में होने वाली रूसी की समस्या कई बार आइब्रो के लिए नुकसानदायक साबित होती है। रूसी के कण ग्रोथ को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में कुछ बूंद असेंशियल ऑयल से ग्रोथ में बढ़ोतरी होने लगती है।

Image Credits : Shutterstock

आइब्रो को बनाए हेवी

वे लोग जो अर्थराइटिस से परेशान रहते हैं। उन्हें अपने जोड़ों पर लैवेण्डर असेंशियल ऑयल अवश्य लगाना चाहिए। इससे मानसिक तनाव दूर होने के साथ जोड़ों में होने वाले दर्द से भी राहत मिलने लगती है।

Image Credits : Shutterstock

जोड़ों के दर्द से राहत