Healthshots

By Jyoti Sohi

Published Sep 06, 2023

Hemp seeds benefits : इन 5 कारणों से आपकी स्किन का एंटी एजिंग एजेंट है हैम्प सीड्स ऑयल

चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए हेम्प सीड ऑयल का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। स्किनकेयर के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हेम्प सीड ऑयल स्किन संबधी समस्याओं से त्वचा को प्रोटेक्ट करता है। इस तेल में एंटीऑसीडेंटस और विटामिन्स पाए जाते हैं। जानते हैं हेम्प सीड ऑयल के ब्यूटी बेनिफ्टिस।

Image Credits : Shutterstock

स्किन को रखे हाइड्रेटेड

Image Credits : Shutterstock

हेम्प ऑयल स्किन को मॉइस्चराइज रखने में मददगार साबित होता है। इससे स्किन की खोई नमी वापिस लौट आती है। वे लोग जो रूखी स्किन के चलते रैशेज की समस्या से परेशान हैं। उन्हें नहाने के बाद कुछ बूंउ हेम्प सीड ऑयल को अपनी बॉडी पर अप्लाई करना चाहिए।

Image Credits : Shutterstock

एंटी एंजिंग एजेंट है

Image Credits : Shutterstock

चेहरे पर उम्र से पहले दिखने वाली झुर्रियां हमारी स्किन का ग्लो चुराने लगती है। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंटस और विटामिन ए, सी और ई स्किन का लचीलापन बढ़ाती है और फाइन लाइंस को भी दूर करता है। इसे आप नियमित तौर पर दिन में 1 बार चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

चेहरे के दाग-धब्बे हटाता है

Image Credits : Shutterstock

अगर आपके चेहरे पर एक्ने मार्क्स या पिगमेंटेशन की समस्या बढ़ रही है, तो इसे चेहरे पर रात को सोन से पहले अप्लाई करें। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण स्किन को क्लीन एंड क्लीयर रखने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद ओमेगा 3 स्किन को पोषण प्रदान करता है।

Image Credits : Shutterstock

एक्ने की समस्या होगी दूर

Image Credits : Shutterstock

बार बार चेहरे पर होने वाले एक्ने की समस्या को दूर करने के लिए त्वचा पर हेम्प सीड ऑयल लगाएं। एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होने के कारण इसे चेहरे पर लगाने से मुहांसों के कारण सूजन और दर्द की समस्या से राहत मिल जाती है। इससे स्किन पर ग्लो बढ़ने लगता है।

Image Credits : Shutterstock

सन डैमेज से करे स्किन की रक्षा

Image Credits : Shutterstock

धूल, मिट्टी और धूप के संपर्क में आने से स्किन डल और टैनिंग से ग्रस्त होने लगती है। ऐसे में स्किन को हेल्दी रखने के लिए हेम्प ऑयल को चेहरे पर अप्लाई करें। इससे फ्री रेडिकल से स्किन का बचाव होता है। साथ ही अनइवन टोन की समस्या भी कम हो जाती है।

Image Credits : Shutterstock