Healthshots

By Sandhya Singh

Published Aug 25, 2023

सिर की मालिश के फायदे : सप्ताह भर की थकान और तनाव की छुट्टी कर सकती है हेड मसाज

सिर की मालिश

Image Credits : Adobestock

बरसों से दादी-नानी और मम्मी हमारे सिर की मालिश करते हुए आएं है। सिर की मालिश के काई फायदे है। यह तनाव के साथ बालों और पूरे शरीर के स्वास्थ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। भारत में सिर की चंपी की चलन बहुत पुराना है। चलिए आज आपको बताते है सिर की मालिश के फायदे।

Image Credits : Adobestock

तनाव से राहत

Image Credits : Adobestock

सिर की मालिश करने से एंडोर्फिन का स्राव उत्तेजित हो सकता है, जो शरीर में प्राकृतिक "फील-गुड" रसायन हैं। यह तनाव, चिंता और यहां तक कि हल्के अवसाद को भी कम करने में मदद कर सकता है। यह तनाव को कम करने और शांति की भावना को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है।

Image Credits : Adobestock

ब्लड सर्कुलेशन में सुधार

Image Credits : Adobestock

सिर की हल्की मालिश करने से सिर और मस्तिष्क में ब्लड सर्कुलेशन  में सुधार हो सकता है। यह बढ़ा हुआ रक्त प्रवाह खोपड़ी और बालों के रोमों को अधिक ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचा सकता है, जिससे बालों को स्वस्थ रूप से बढ़ने में मदद मिल सकती है।

Image Credits : Pinterest

नींद में सहायता

Image Credits : Pinterest

सोने से पहले सिर की मालिश आराम को बढ़ावा दे सकती है और नींद की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद कर सकती है। मालिश से आपको तनाव से राहत मिल सकती है जिससे आपको आराम करने में आसानी हो सकती है।

Image Credits : Pinterest

ध्यान लगाने में मदद करता है

Image Credits : Pinterest

सिर की मालिश मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है, जिससे संज्ञानात्मक कार्य, फोकस और एकाग्रता में वृद्धि होती है। आगर आप स्टूडेंट  है तो आपको सिर में मालिश जरूर करनी चाहिए क्योंकि इससे पढ़ाई पर फोकस में मदद मिलेगी।

Image Credits : Pinterest

मांसपेशियों का तनाव कम होना

Image Credits : Pinterest

तनाव, खराब मुद्रा या अन्य कारकों के कारण सिर की मांसपेशियां तनावग्रस्त हो सकती हैं। सिर की मालिश इन मांसपेशियों को आराम देने, तनाव सिरदर्द और समग्र असुविधा को कम करने में मदद कर सकती है।

Image Credits : Pinterest