Healthshots

By Jyoti Sohi

Published May 01, 2023

Banana Face Mask: बढ़ती गर्मी में अपनी स्किन को रखना है जवां और ताज़ा तो आजमाएं केले का फेस मास्क

पाटेशियम, फाइबर और विटामिन्स से भरपूर केला शरीर को हेल्दी रखने के साथ स्किन को भी माइश्चराइज करता है। इसमें मौजूद नेचुरल ऑयल से स्किन क्लिंज़ और टोन होने लगती है। त्वचा में कोलेजन को बढ़ाने के अलावा स्किन को हाइड्रेट रखता है। जानते हैं स्किन के लिए इसके फायदे।

Image Credits : Adobestock

ड्राई स्किन होगी मुलायम

Image Credits : Shutterstock

केले में मौजूद पोटेशियम और विटामिन बी 6 सिकन को नरिश करने का काम करता है। ऐसे में रूखी त्वचा को फिर से हेल्दी और मुलायम बनाने के लिए एक केले को मैश करें और उसमें एक चम्मच शहद का मिला दें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें। इसे सप्ताह में दो से तीन बार लगाएं।

Image Credits : Shutterstock

दाम धब्बे होंगे दूर

Image Credits : Shutterstock

चेहरे पर निकलने वाली मुहांसों के चलते चेहरे पर अनचाहे दाग बनने लगते हैं। केले में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण अन्य दाग धब्बों के अलावा झांइयों को भी दूर करने का काम करता है। इसके लिए केले में नींबू या संतरे के रस को मिला लें और फिर ब्रश की मदद से चेहरे पर लगा दें।

Image Credits : Shutterstock

झुर्रियों की समस्या होगी हल

Image Credits : Shutterstock

कोलेजन की कमी के चलते स्किल ढीली और बेजान लगने लगती है। इसके चलते चेहरे पर फाइन लांइस और रिंकल्स दिखने लगते हैं। इसके लिए केले को ब्लैण्ड करके उसमें एक से दो चम्मच योगर्ट मिलाएं। फि चेहरे पर पतली परत को लगा लें। इसके अलावा ऑयल से भरपूर केले को आप मैश करके पेस्ट को यूं ही चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे भी चेहरे की दमक बरकरार रहती हैं।

Image Credits : Adobestock

सन डैमेज से करे बचाव

Image Credits : Shutterstock

विटामिन ए, सी और ई से भरपूर केला स्किन को यूवी रेज़ से बचाने का काम करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस हमारी स्किन को सन डैमेज से बचाने में कारगर साबित होते हैं और टैनिंग से भी बचाता है। केले को मैश करके उसमें आधा चम्मच कच्ची हल्दी को पीसकर मिक्स करें। अब इसे चेहरे पर लगा लें।

Image Credits : Adobestock

चेहरे का ग्लो बढ़ाए

Image Credits : Shutterstock

फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचाने के अलावा केला स्किन को हाइड्रेट रखता है। इसमें मौजूद फेनोलिक्स न केवल एक्ने की समस्या को समाप्त करते हैं बल्कि सूजन को भी कम कर देते हैं। इससे स्किन में ग्लो बढ़ने लगता है। इसके लिए केले में एक चम्मच एवोकाडो को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं।

Image Credits : Shutterstock