Healthshots

By Anjali Kumari 

Published June 26, 2023 

फेशियल से भी ज्यादा फायदेमंद है चेहरे की मसाज, जानिए क्या हैं इसके फायदे

आपने कभी इस बात पर गौर किया है? जब ब्यूटीशियन आपके चेहरों की मसाज कर रही होती हैं, तो आप हर तरह की तनाव बढ़ाने वाली बातों को भूल कर रिलैक्स हो जाती हैं। यह आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।

Image Credits : Adobestock 

ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है

Image Credits : Adobestock

फेस मसाज ब्लड वेसल्स को स्टिम्युलेट करता है जिससे कि ब्लड फ्लो बढ़ जाता है और चेहरे को पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त होता है। साथ ही स्किन सेल्स को आवश्यक पोषक तत्व मिलता है। इससे त्वचा पर रिंकल, डार्क सर्कल, फाइन लाइन नजर नहीं आते।

Image Credits : Adobestock

स्किन टेक्सचर और टोन को इंप्रूव करता है

Image Credits : Adobestock

फेसिअल मसाज से ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है जिससे स्किन टेक्सचर और टोन को बनाए रखने में मदद मिलती है। साथ ही साथ यह कोलेजन प्रोडक्शन को भी बढ़ा देता है। इसके साथ ही यह आंखों के नीचे के सूजन को भी कम कर देता है।

Image Credits : Adobestock

समय से पहले नजर नहीं आते हैं एजिंग के निशान

Image Credits : Adobestock

फेशियल मसाज से ब्लड फ्लो बढ़ जाता है, जिससे कि ऑक्सीजन और आवश्यक पोषक तत्व त्वचा के हर हिस्से में पहुंचते हैं। इससे सेल्स को  ग्रो होने और स्किन सेल्स को रीजेनरेट होने में मदद मिलती है। फेस मसाज स्किन इलास्टिसिटी को बढ़ावा देता है और त्वचा को टाइट रखता है।

Image Credits : Adobestock

स्ट्रेस और एंग्जाइटी से मिलेगी राहत

Image Credits : Adobestock

फेशियल मसाज से डिप्रेशन और स्ट्रेस को कम करने में मदद मिलती है। यह चेहरे और गर्दन की मांसपेशियों को आराम पहुंचाता है। इसके अतिरिक्त, मसाज प्राकृतिक दर्द निवारक एंडोर्फिन के स्राव और मूड को बेहतर कर सकता है।

Image Credits : Adobestock

प्रोडक्ट्स को अवशोषित होने में मदद मिलता है

Image Credits : Adobestock

फेशियल मसाज से ब्लड वेसल्स को आराम पहुंचता है और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन त्वचा तक पहुंच पाता है। इससे त्वचा में स्किन केयर प्रोडक्ट अच्छी तरह से अवशोषित हो पाता है जिससे त्वचा ग्लोइंग और खूबसूरत नजर आती है।

Image Credits : Adobestock

सिर्फ स्किन ही नहीं, आपके मन-मस्तिष्क को भी मिलता है फेशियल का लाभ, जानिए कैसे

Image Credits : Adobestock