खांसी और जुकाम से हैं बेहाल तो इन फूड्स को करें डाइट में शामिल, मिलेगी तुरंत राहत
मौसम बदलने के साथ सर्दी, खांसी और जुकाम ने अगर आपको अपनी चपेट में ले लिया है, तो इन परेशानी से शरीर को बचाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों को अवश्य अपनाएं। इन समस्याओं को दूर करने और इम्यून सिस्टम को मजबू़त बनाने के लिए इन फूड्स को करें अपनी डाइट में शामिल।
Image Credits : Shutterstock
अदरक है बेहद सहायक
Image Credits : Shutterstock
सर्दी खांसी में मददगार अदरक में जिंजरोल और शोगॉल नाम के बायोएक्टिव कम्पाउंड पाए जाते है। फाइटोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर अदरक हमारे शरीर को फ्लू और गले के दर्द से राहत दिलाता है। अदरक को पानी में उबालकर पीने से गले को राहत मिलती है।
Image Credits : Shutterstock
ग्रीन टी का सेवन
Image Credits : Shutterstock
एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर ग्रीन टी शरीर के इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाती है। इससे शरीर गला खराब और बुखार समेत अन्य संक्रमणों से दूर रहता है। रेगुलर डाइट में ग्रीन टी को एड करने से शरीर रोगाणुओं से मुक्त रहता है। इसे पीने से न सिर्फ बॉडी डिटॉक्स होती है बल्कि वेटलॉस में भी सहायक है।
Image Credits : Shutterstock
vहल्दी है फायदेमंद
Image Credits : Shutterstock
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन हमारे स्वास्थ्य को रोगों से मुक्ति दिलाता है। पानी में उबालकर या दूध में मिलाकर पीने से शरीर हेल्दी बना रहता है। इसके नियमित सेवन से शरीर संक्रमण मुक्त रहता है। साथ ही एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर हल्दी शरीर में सूजन और दर्द को भी दूर करता है।
Image Credits : Shutterstock
कच्चा प्याज
Image Credits : Shutterstock
अगर आप ड्राई कफ की समस्या से जूझ रही है। ऐसे में कच्चे प्याज को चबाने से थ्रोट इंफेक्शन से राहत मिल जाती है। कच्चा खाने के अलावा इसे काटकर पानी में उबाल लें। फिर उसके पानी का ठण्डा करके पी लें। इसके अलावा प्याज को ग्राइंड करके इसके रस को निकालकर पी ले। उससे भी राहत मिलती है।
Image Credits : Shutterstock
आंवले का सेवन करें
Image Credits : Shutterstock
विटामिन सी से भरपूर आंवला बदलते मौसम के साथ बढ़ने वाले संक्रमणों से बचाने में सहायक होता है। इसमें मौजूद पॉलीफेनॉल, अल्कलॉइड और फ्लेवोनोइड ब्लड को डिटॉक्स कर शरीर को बैक्टिरियल इंफेक्शन से बचा लेता है। इसे आप उबालकर खा सकते हैं। इसके अलावा इसे सरसों के तेल में पकाकर भी खाया जाता है।