Healthshots

By Anjali Kumari 

Published Dec 20, 2023 

इस सर्दी संक्रमण से बचाव में मदद करेंगे ये 8 तरह के एंटी एलर्जिक फूड्स

ठंड के मैसम में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इम्यूनिटी के कमजोर होने से संक्रमण फैलने वाले बैक्टीरिया और वायरस आसानी से शरीर पर हावी हो जाते हैं, जिसकी वजह से सर्दी-खांसी, फ्लू, कफ आदि का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे कुछ खास एंटी एलर्जिक खाद्य पदार्थ हैं, जिनकी मदद से आप शरीर को इन संक्रमणों से लड़ने के लिए तैयार कर सकती हैं। वहीं इनके सेवन से इंफेक्शन और एलर्जी का खतरा कम हो जाता है।

Image Credits : Adobestock 

अदरक तमाम प्रकार के एलर्जी और इन्फ्लेमेटरी समस्याएं जैसे की सूजन, इरिटेशन, गले की खराश, बंद नाक, आदि से राहत पाने का एक बेहतरीन उपाय है। अदरक में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेटिव कंपाउंड इसे बेहद खास बना देती हैं। यह प्राकृतिक रूप से संक्रमण के लक्षण से राहत प्रदान करता है।

Image Credits : Adobestock

अदरक

हल्दी को इसके एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण के लिए जाना जाता है। साथ ही इसमें मौजूद करक्यूमिन नामक एक्टिव कंपाउंड इसे संक्रमण से लड़ने के लिए अधिक प्रभावी बना देती हैं। यह स्वेलिंग और इरिटेशन को कम करता है। साथ ही इम्यूनिटी को बढ़ावा देता है, जिससे कि शरीर संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार रहता है।

Image Credits : Adobestock

हल्दी

टमाटर विटामिन सी का एक समृद्ध स्रोत है, साथ ही साथ इसमें कई अन्य महत्वपूर्ण विटामिन और मिनरल्स भी पाए जाते हैं। वहीं इसके एंटीऑक्सीडेंट इफेक्ट इसे अधिक खास बना देते हैं। इसका नियमित सेवन बॉडी इम्यूनिटी को बढ़ावा देता है, जिससे कि संक्रमण फैलाने वाले कीटाणु शरीर पर हावी नहीं होते।

Image Credits : Adobestock

टमाटर

संतरा, कीवी, ग्रेप फ्रूट, नींबू जैसे खट्टे फल विटामिन सी के समृद्ध स्रोत होते हैं। इनके सेवन से बॉडी इम्यूनिटी बरकरार रहती है और शरीर सभी प्रकार के संक्रमण को झेलने के लिए तैयार रहता है। साथ ही साथ संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया और वायरस का प्रभाव भी कम हो जाता है।

Image Credits : Adobestock

खट्टे फल

शहद में एंटी बैक्टीरियल कंपाउंड पाए जाते हैं। यह कई महत्वपूर्ण विटामिन और मिनरल्स का एक समृद्ध स्रोत है, जो इम्यूनिटी को बढ़ावा देते हैं। इसमें मौजूद पावरफुल कंपाउंड्स सीजनल फ्लू और एलर्जी के खतरे को कम कर देते हैं और आपको स्वस्थ रहने में मदद करते हैं।

Image Credits : Adobestock

शहद

प्याज में quercetin मौजूद होते हैं। यह एक प्रकार के नेचुरल केमिकल हैं, जो बॉडी को प्राकृतिक रूप से अन्य चीजों के साथ रिएक्ट कर एलर्जी के खतरे को कम कर देते हैं। इनके सेवन से सीजनल एलर्जी जैसे की सर्दी खांसी नहीं होती और बॉडी तमाम प्रकार के संक्रमण फैलने वाले कीटाणुओं से लड़ने के लिए भी तैयार रहता है।

Image Credits : Adobestock

प्याज

लहसुन एक एंटीऑक्सीडेंट युक्त प्रीबायोटिक्स है, जिसमें कई अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह इन्फ्लेमेटरी समस्याओं में बेहद कारगर होता है, इसके साथ ही बॉडी में इम्यूनिटी को बढ़ावा देता है। जिससे कि संक्रमण फैलने वाले वायरस और बैक्टीरिया शरीर पर हावी नहीं हो पाते।

Image Credits : Adobestock

लहसुन

ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी और रास्पबेरी यह सभी एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर होते हैं। इनका सेवन इम्यूनिटी को बढ़ावा दे, शरीर को संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करता है। यह सर्दियों में होने वाले आम संक्रमण जैसे कि बंद नाक, सर्दी-खांसी, कफ और फ्लू के लक्षण को कम करने में प्रभावी रूप से कार्य करते हैं।

Image Credits : Adobestock

बेरी

Energy Drink: एनर्जी ड्रिंक भी बढ़ा सकते हैं फैटी लीवर का खतरा, जानें इस पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Image Credits : Adobestock