Healthshots

By Sandhya Singh

Published March 16, 2023

वेट लॉस का कोई शॉर्ट कट नहीं होता, इन 6 आसान तरीकों से करें फैट बर्न

अगर आपको लगता है कि आप कोई डाइट प्लान लेकर या फैट बर्न पिल्स लेकर रातों रात फिट हो जाएंगी , तो ये आपकी बहुत बड़ी गलती हो सकती है। फैट बर्न कर फिट रहने के लिए कुछ चीजों को अपने डेली रुटीन में शामिल करना जरूरी है।

Image Credits : Pixabay

30 मिनट वर्कआउट जरूर करें

Image Credits : Pixabay

अगर आप सुबह जल्दी उठते हैं, तो अपने दिन की शुरूआत एक अच्छे वर्कआउट के साथ कर सकती हैं। अपने अलार्म को सामान्य से 30 मिनट पहले सेट करें, फिर एक बार उठने के बाद, अपने वर्कआउट के कपड़े पहनें। ताकि आप शारीरिक गतिविधि के लिए मन के सही फ्रेम में हों।

Image Credits : Pixabay

बनाएं वर्कआउट पार्टनर

Image Credits : Pixabay

एक बार जब आप तय कर लेते हैं कि आप किस प्रकार की शारीरिक गतिविधि में शामिल होना चाहती हैं, तो उसे किसी दोस्त या पार्टनर के साथ शुरू करें। एक-दूसरे को प्रेरित करना या एक-दूसरे के फिटनेस स्तर पर नज़र रखना आसान होता है।

Image Credits : Pixabay

एक्टिविटीज में बदलाव लाएं

Image Credits : Pixabay

वर्कआउट में बोरियत से बचने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपनी गतिविधियों में बदलाव लाती रहें। लंबी सैर, जॉगिंग, साइकिल चलाना, योगा या पार्क में कोई आउटडोर गेम खेलना आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

Image Credits : Pixabay

रात में सही समय पर सोएं

Image Credits : Pixabay

वर्कआउट का एक छोटा सत्र भी पूरे दिन आपकी ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकता है। लेकिन सुनिश्चित करें कि आप रात में पहले पर्याप्त नींद लें। ताकि अगली सुबह आप अपने वर्कआउट के लिए पर्याप्त उर्जा में हो।

Image Credits : Pixabay

लंच में संतुलित आहार लें

Image Credits : Pixabay

यदि आप क्या खाते हैं और कितना खाते हैं, इस पर नज़र नहीं रखते हैं, तो सिर्फ एक्सरसाइज आपके लिए कुछ नहीं कर पाएगी। सप्ताह में दो या तीन बार सब्जियों और मीट को लंच में शामिल करें।

Image Credits : Pixabay

सेल्फ कुकिंग

Image Credits : Pixabay

खुद भोजन तैयार करना न केवल एक अच्छी आदत है, बल्कि इस तरह आप पोषण पर भी ध्यान दे पाएंगी। अपनी जरूरत और शारीरिक गतिविधियों के अनुसार खाद्य पदार्थों को अपने दैनिक आहार में शामिल करें।

Image Credits : Pixabay