Healthshots

By Anjali Kumari

Published 03, Nov, 2023

अजवाइन की बस दो पत्तियों को चबाने से आपकी सेहत को मिलेंगे ये 6 फायदे

अजवाइन लगभग सभी घरों में इस्तेमाल किया जाता है, वहीं इसकी मेडिसिनल प्रॉपर्टी इसे बेहद खास बना देती हैं। क्या आप जानती हैं, अजवाइन के साथ-साथ इसके पत्ते भी सेहत के लिए कमाल कर सकते हैं। नियमित रूप से अजवाइन के पत्तों को चबाने से आपको कई स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते हैं। वहीं आप अजवाइन के पौधे को अपने घर में लगा सकती हैं, ये पौधा लो मेंटेनेंस में भी लंबे समय तक चलता है।

Image Credits : Adobestock

इस बदलते मौसम में सर्दी जुकाम होना बिल्कुल सामान्य है। ऐसे में अजवाइन के पत्ते चबाने से इन समस्याओं से राहत मिलती है। वहीं यदि आप चाहे तो अजवाइन के पत्ते के जूस और शहद को एक साथ मिक्स करके ले सकती हैं। यह आपके शरीर को संक्रमण से बचाता है।

Image Credits : Adobestock

सर्दी जुकाम में कारगर है

अजवाइन की पत्तियों के सेवन से पाचन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। हर रोज सुबह खाली पेट अजवाइन की पत्तियों को चबाने से पाचन के साथ-साथ पेट से जुड़ी तमाम अन्य समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। यह पेट दर्द, जी मचलना, उल्टी, कब्ज, आदि जैसी परेशानियों में कारगर होता है।

Image Credits : Adobestock

पाचन स्वास्थ्य को बढ़ावा दे

यदि आप सांस एवं मुंह की बदबू से परेशान रहती हैं, तो अजवाइन के पत्ते चबाने से इस समस्या में आपको मदद मिलेगी। अजवाइन के पत्ते माउथ फ्रेशनर के रूप में काम करते हैं। नियमित रूप से इन्हें चबाने से सांसों की बदबू कम हो जाती है और आप तरोताजा रहती हैं।

Image Credits : Adobestock

सांसों की बदबू से छुटकारा दिलाएं

अजवाइन के पत्तों को चबाकर खाने की जगह आप इन्हे सुखाकर भी खा सकती हैं। वहीं इन सूखे पत्तों का इस्तेमाल चाय बनाने के लिए भी किया जाता है। अजवाइन के पत्ते में मौजूद प्रॉपर्टीज इन्हे बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए खास बना देती हैं, वहीं आप इन्हे डिटॉक्स ड्रिंक के तौर पर भी ले सकती हैं। इसमें फाइबर, फोलेट, कैल्शियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता होती है।

Image Credits : Adobestock

बॉडी को डिटॉक्स करे

अजवाइन की पत्तियों को फेफड़े के लिए बेहद कारगर माना जाता है। इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो फेफड़ों से संबंधित समस्याओं में प्रभावी रूप से कार्य करती हैं। इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना, केवल नियमित रूप से दो अजवाइन की पत्तियों को चबाकर खाना है। यदि आप चाहे तो इन्हे इस्तेमाल करने के पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह ले सकती हैं।

Image Credits : Adobestock

फेफड़ों को स्वस्थ रखे

अर्थराइटिस पीड़ितों के लिए अजवाइन के पत्ते का सेवन बेहद कारगर हो सकता है। इनमें मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी अर्थराइटिस के सूजन को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। वहीं यह जोड़ों के दर्द से भी राहत प्रदान करते हैं। यदि आपको अर्थराइटिस है, तो इनकी पत्तियां चबाने के साथ-साथ आप अजवाइन के पत्ते के जूस में शहद मिलाकर ले सकती हैं।

Image Credits : Adobestock

अर्थराइटिस की स्थिति में कारगर है

हमारी रसाेई में बनने लगे हैं मशरूम के व्यंजन, जानिए सर्दियों में क्यों जरूरी है इसका सेवन

Image Credits : Adobestock