Healthshots
By Anjali Kumari
Published 07 Dec, 2023
ठंड के मौसम में त्वचा और बालों के साथ-साथ वेजाइना की त्वचा के ड्राई होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके अलावा एस्ट्रोजन का गिरता स्तर योनि के सूखेपन का मुख्य कारण होता है। एस्ट्रोजेन एक रिप्रोडक्टिव हार्मोन है, जो वेजाइनल टिशू को हेल्दी रखता है और वेजाइनल लुब्रिकेशन को भी बनाए रखता है। इसके साथ ही टिशू इलास्टिसिटी और एसिडिटी को भी मेंटेन रखता है।