Healthshots

By Jyoti Sohi

Published June 18, 2023

Lips Care Tips : धूप और गर्मी होंठों को पहुंचा रही है नुकसान, तो इन 5 नेचुरल तरीकों से बनाएं उन्हें सॉफ्ट और आकर्षक

रूखे और फटे होठों से चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती है। गर्मियों में हाइड्रेशन की कमी के चलते होठों की स्किन ड्राई होने लगती है। कई बार लिप्स पर क्रैक आने से ब्लीडिंग भी होने लगती है। अगर आप भी गुलाबी और मुलायम लिप्स चाहती हैं, तो इन घरेलु नुस्खों को ब्यूटी रूटीन में ज़रूर करें शामिल।

Image Credits : Shutterstock

दूध और हल्दी का पेस्ट

Image Credits : Shutterstock

ड्राई होठों की समस्या दूर करने के लिए एक चम्मच दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर होठों पर लगाएं। एनसीबीआई के मुताबिक हल्दी में मौजूद करक्यूमिन और दूध में मौजूद माइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होठों की त्वचा में नमी बरकरार रखने का काम करती है।

Image Credits : Shutterstock

हनी और लेमन

Image Credits : Shutterstock

एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ से युक्त नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो त्वचा की नरिशमेंट में लाभदायक है। इसके लिए नींबू को दो हिस्सों में काट लें। अब नींबू पर शहद या शुगर लगाकर होठों पर कुछ देर तक रगड़े। इससे होठों की त्वचा मुलायम होने लगती है। उसके बाद होठों को गीले कपड़े से साफ कर लें।

Image Credits : Shutterstock

नारियल का तेल

Image Credits : Shutterstock

फटे होठों को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल के तेल का प्रयोग करें। नारियल के तेल की कुछ बूंदे लेकर दोनों लिप्स पर मसाज करें। उसके बाद तेल को होठों पर लगा छोड़ दें। इसमें मौजूद मॉइश्चर लिप्स की स्किन को सॉफ्ट और हेल्दी बनाने का काम करता है।

Image Credits : Shutterstock

एलोवेरा जेल

Image Credits : Shutterstock

होठों की स्किन को रिपेयर करने के लिए एलोवेरा जेल एक बेहतरीन उपाय है। कूलिंग तत्वों से भरपूर एलोवेरा जेल में एक चुटकी दानचीनी की मिक्स करे। अब इस पेस्ट को होठों पर अप्लाई करें और उसे लगाकर छोड़ दें। इससे बालों का रूखापन दूर होने लगता है।

Image Credits : Shutterstock

शिया बटर

Image Credits : Shutterstock

होठों को हाइड्रेटिड रखने के लिए शिया बटर एक बेहतरीन विकल्प है। इसे होठों पर लगाने से सूजन, दर्द और जलन की समस्या हल हो जाती है। हाठों की त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए इसका नियमित इस्तेमाल बेहद ज़रूरी है।

Image Credits : Shutterstock