Healthshots

By Sandhya Singh

Published jan 30, 2023

यहां जानिए मेंस्ट्रुअल कप के बारे में 5 महत्वपूर्ण तथ्य

 बार-बार पैड की तरह नहीं बदलना पड़ता

Image Credits : Shutterstock

मेंस्ट्रुअल कप को बिना लीक किए सीधे 12 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image Credits : Shutterstock

पर्यावरण के अनुकूल

Image Credits : Shutterstock

पैड और टैम्पोन उत्पाद पर्यावरण के अनुकूल नहीं है। वहीं एक मेंस्ट्रुअल कप  3 साल तक चल सकता है।

Image Credits : Shutterstock

यूरिन पास करने में नहीं होती दिक्कत

Image Credits : Shutterstock

जब भी आप मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करती है तो यूरिन पास करने में कोई दिक्कत  नहीं होती है और न ही कप को निकालने की जरूरत पड़ती है।

Image Credits : Shutterstock

सभी के लिए अलग साइज का कप

Image Credits : Shutterstock

कप अलग अलग साइज के होते है और हर किसी की उम्र के हिसाब से साइज भी अलग होता है।

Image Credits : Shutterstock

क्या कप योनि में खो जाता है?

Image Credits : Shutterstock

कप योनि के जरिए शरीर के अंदर नहीं जा सकता। गर्भाशय ग्रीवा (cervix) में छोटा छेद कप को कभी भी अंदर नहीं जाने देगा। आप कप को आसानी से नीचे ला सकती  हैं।

Image Credits : Shutterstock

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज  के लिए