Healthshots

By Anjali Kumari

Published March 03, 2023

घनी और गहरी आइब्रो के लिए मेकअप प्रोडक्ट की जगह इस्तेमाल करें ये 5 घरेलू नुस्खे

आमतौर पर महिलाएं आइब्रो को घना बनाने के लिए केमिकल युक्त मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। परंतु इसकी जगह घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल अधिक प्रभावी रूप से काम कर सकता है। इनमें किसी प्रकार का केमिकल मौजूद नहीं होता, वहीं इनका इस्तेमाल आइब्रो और आइब्रो के आसपास की त्वचा पर किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं छोड़ता। तो चलिए जानते हैं, इन घरेलु नुस्खों के बारे में।

Image Credits : Adobestock

कॉफी (coffee)

Image Credits :Adobestock

आइब्रो की रंगत को गहरा करने के लिए कॉफी प्रभावी रूप से काम करता है। एक चम्मच कॉफी को 1/2 चम्मच शहद या ऑलिव ऑयल में मिला लें। इस पेस्ट को अपने आइब्रो पर अप्लाई करें, और 20 मिनट तक लगाए रखें फिर इसे साफ़ कर लें।

Image Credits : Adobestock

मेहंदी (henna)

Image Credits : Adobestock

आइब्रो की रंगत को गहरा करने के लिए मेहंदी का घोल तैयार करें और इसे अप्लाई करें। इसे लगाते वक्त ध्यान रखें कि मेहंदी आइब्रो के आसपास की त्वचा पर न लगे, अन्यथा त्वचा लाल हो जाएगी और निशान लंबे समय तक बना रहेगा।

Image Credits : Adobestock

गुड़हल का फूल (Hibiscus)

Image Credits : Adobestock

गुड़हल के फूल का इस्तेमाल आपके आइब्रो को डार्क और डेन्स बनाए रखने में मदद करेगा। इस फूल से बने पेस्ट को अपने आइब्रो पर अप्लाई करें, फिर इसे 25 से 30 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें। उसके बाद पानी से आइब्रो को साफ करें।

Image Credits : Adobestock

एलोवेरा और ऑलिव ऑयल (Aloe Vera and olive oil)

Image Credits : Adobestock

ऑलिव ऑयल में मौजूद विटामिन ए आइब्रो के ग्रोथ को प्रमोट करता है। साथ ही इसमें मौजूद विटामिन ई आइब्रो को पर्याप्त नमी प्रदान करता है। एलोवेरा जेल में ऑलिव ऑयल को मिलाकर नियमित रूप से सोने से पहले इसे अपने आइब्रो पर अप्लाई करें।

Image Credits : Adobestock

प्याज का रस (onion juice)

Image Credits : Adobestock

इसे नियमित रूप से आइब्रो पर इस्तेमाल करने से घनी और गहरे रंग की आइब्रो पाने में मदद मिलेगी। आप रात को ऑफिस से आकर चेहरा साफ करें और इसे आइब्रो पर अप्लाई करें। फिर सोने से पहले इसे साफ कर लें।

Image Credits : Adobestock

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज के लिए

Image Credits : Freepik

ऐप डाउनलोड