Healthshots

By Anjali Kumari 

Published April 29, 2023 

सांसों की बदबू से परेशान हैं, तो इन 5 प्राकृतिक माउथ फ्रेशनर्स को करें ट्राई

पूरे दिन में हम अलग-अलग प्रकार के खाद्य पदार्थ खाते हैं। मुंह में मौजूद तमाम हेल्दी और अनहेल्दी बैक्टीरिया सांस एवं मुंह में एक गंध पैदा करते हैं। ऐसे में मुमकिन नहीं है कि आप हर 2 घंटे पर ब्रश करती रहें। बैड ब्रेथ को कम करने के लिए एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर इन 5 माउथ फ्रेशनर का इस्तमाल करें।

Image Credits : Adobestock

सौंफ (Fennel seeds)

Image Credits : Adobestock

माउथ फ्रेशनर के तौर पर सौंफ को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही यह विटामिन सी, विटामिन ए और विटामिन के का एक बेहतरीन स्रोत है। सौंफ आपके मुंह के बदबू को कम करने के साथ ही पाचन क्रिया को भी संतुलित रखता है।

Image Credits : Adobestock

इलायची (Cardamom)

Image Credits : Adobestock

इलायची डेजर्ट और चाय में फ्लेवर ऐड करने के साथ मुंह और सांसों में बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया और जर्म्स से लड़ता है। साथ ही यह कैल्शियम, आयरन, फ्लेवोनॉयड और फास्फोरस का एक बेहतरीन स्रोत है।

Image Credits : Adobestock

पुदीने की पत्तियां (Mint Leaves)

Image Credits : Adobestock

पुदीने की पत्तियों को इसके रिफ्रेशिंग फ्लेवर के लिए जाना जाता है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी बैक्टीरिया से लड़ते हुए मुंह और सांसों की बदबू को कम कर देती हैं। यह पाचन क्रिया के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

Image Credits : Adobestock

लौंग (Clove)

Image Credits : Adobestock

लौंग ओरल और रेस्पिरेट्री हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है। लौंग में अपना एक अरोमा होता है जो सांसों की बदबू को कम करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी गले की खराश में कारगर होती हैं।

Image Credits : Adobestock

गुलकंद (Gulkand)

Image Credits : Adobestock

गुलाब की ताजी पंखुड़ियों से बना गुलकंद त्वचा, बाल और पाचन क्रिया  के लिए काफी फायदेमंद होता है। साथ ही यह सांसों की बदबू को कम करते हुए आपके ओरल हेल्थ को बनाए रखता है।

Image Credits : Shutterstock

बैली फैट कम करना है तो नाश्ते में खाएं एवोकाडो सैंडविच, एक्सपर्ट बता रहीं हैं इसके फायदे

Image Credits : Adobestock