Healthshots

By Sandhya singh

Published Feb 24, 2023

आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है इस मौसम में ज्यादा अदरक खाना

अदरक के बिना चाय का स्वाद अधूरा है। सर्दी-खांसी से लेकर पीरियड्स क्रैम्प्स तक, कई समस्याओं के उपचार के तौर पर हम अदरक का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही कुछ और व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए भी अदरक का इस्तेमाल किया जाता है। पर क्या आप जानती हैं कि मौसम बदलने के साथ आपको इसका सेवन कम कर देना चाहिए। वरना इसके साइड इफैक्ट्स का भी सामना करना पड़ सकता है।

Image Credits : Pixabay

इससे दस्त हो सकते हैं

Image Credits : Adobestock

अदरक का अधिक मात्रा में सेवन करने से दस्त हो सकते हैं। यह आंतों में परेशानी करता है जिसके माध्यम से भोजन और मल के मार्ग को प्रभावित होते है जिससे अक्सर बेचैनी और कमजोरी भी होती है।

Image Credits : Pixabay

बन सकती है हार्टबर्न की वजह

Image Credits : Pixabay

यदि आपको सीने में जलन है, तो अदरक के सेवन से बचें। अदरक आपके पाचन तंत्र को प्रभावित करती है, जिससे आपको जलन, गैस और ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है।

Image Credits : Pixabay

खून को पतला कर देती है अदरक

Image Credits : Adobe stock

अदरक में एंटी-प्लेटलेट गुण होते है (खून को पतला करने वाला) जो रक्तस्राव का कारण बन सकता है। इसलिए इसे लेते समय सावधान र

Image Credits : Adobe stock

पेट में एसिड बनाती है

Image Credits : Adobe stock

अदरक पित्त के स्राव को उत्तेजित करती है, जो पाचन में सहायता करता है। लेकिन, खाली पेट यह पाचनऔर पेट खराब होने का कारण बनता है। अदरक में मौजूद जिंजरोल पेट की परत को और अधिक एसिड बनाता है।

Image Credits : Pixabay

हो सकते हैं मुंह में छाले

Image Credits : Pixabay

ज्यादा अदरक खाने से ओरल एलर्जी सिंड्रोम हो सकता है। कई लोगों को अदरक से एलर्जी हो सकती है। अदरक खाने के बाद मुंह में सूजन, जलन या दर्द हो सकता है।

Image Credits : Pixabay

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज के लिए

Image Credits : Freepik

ऐप डाउनलोड