Monsoon hair care : बरसात के मौसम में हेयर फाॅल से बचाने में मददगार हो सकते हैं ये टिप्स
बारिश का मौसम आते ही बालों की समस्या भी शुरू हो जाती है। वातावरण में नमी के कारण आपके बाल झड़ने शुरू हो जाते है, उलझने लगते है। कई बार बाल यदि बारिश में भीग जाएं और आप इसे न धोएं तो ये डैंडर्फ होने का कारण भी बनता है। आइए जानते है बारिश में आपको बालों को स्वस्थ कऱने के लिए कुछ आसान टिप्स।
Image Credits : Shutterstock
अपने बालों को सूखा रखें
Image Credits : Shutterstock
बारिश के मौसम में अपने बालों को जितना संभव हो सके सूखा रखने की कोशिश करें। अपने बालों को बारिश के पानी से बचाने के लिए छाते का प्रयोग करें या टोपी पहनें। यदि आपके बाल गीले हो जाते हैं, तो फंगल या जीवाणु संक्रमण को रोकने के लिए जितनी जल्दी हो सके इसे अच्छी तरह से सुखा लें।
Image Credits : Shutterstock
गीले बालों को बांधने से बचें
Image Credits : Shutterstock
गीले बालों को बांधने से बैक्टीरिया और फंगस की वृद्धि हो सकती है, जिससे स्कैल्प में संक्रमण और रूसी हो सकती है। अपने बालों को बांधने से पहले उन्हें हवा में पूरी तरह सूखने दें।
Image Credits : Shutterstock
वाॅटरप्रूफ हेयर कवर का उपयोग करें
Image Credits : Shutterstock
बारिश के दौरान अपने बालों को भीगने से बचाने के लिए वाटरप्रूफ हेयर कवर या शॉवर कैप का उपयोग करने पर विचार करें। यह आपके बालों का सूखापन बनाए रखने में मदद करेगा और झड़ना और क्षति को रोकेगा।
Image Credits : Shutterstock
अपने स्कैल्प को साफ रखें
Image Credits : Shutterstock
बारिश के मौसम में स्कैल्प की उचित स्वच्छता आवश्यक है। अपने सिर को साफ रखने और अतिरिक्त तेल, गंदगी और पसीने से मुक्त रखने के लिए अपने बालों को नियमित रूप से शैम्पू करें।
Image Credits : Shutterstock
अत्यधिक हीट स्टाइलिंग से बचें
Image Credits : Shutterstock
अत्यधिक हीट स्टाइलिंग, जैसे कि ब्लो-ड्राई करना या हेयर स्ट्रेटनर का उपयोग करना, आपके बालों से नमी छीन सकता है, जिससे वे शुष्क हो जाते हैं और क्षतिग्रस्त होने का खतरा होता है।