Healthshots

By Sandhya Singh

Published May 30, 2024

Foods to stop  loose motion : दस्त लग गए हैं, तो जानिए इससे राहत पाने के लिए आपको क्या खाना चाहिए

दस्त एक असुविधाजनक स्थिति हो सकती है। इसमें बार-बार, ढीले या पानीदार मल त्याग होता है और इससे डिहाइड्रेशन और पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। दस्त से निपटने के लिए अपनी डाइट को प्रबंधित करना आपके पाचन तंत्र को शांत करने और संतुलन करने के लिए जरूरी है। दस्त होने पर क्या खाना चाहिए, इसके बारे में आपको पता होना चाहिए।

Image Credits : Shutterstock

केला करेगा इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति

Image Credits : Pixabay

केले पोटैशियम से भरपूर होते हैं, जो डायरिया के दौरान खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट्स को वापस लाता है। इनमें पेक्टिन भी होता है, जो एक घुलनशील फाइबर है जो आंतों में तरल पदार्थ को अवशोषित करने में मदद करता है, जिससे मल में तरल पदार्थ की मात्रा कम हो जाती है।

Image Credits : Shutterstock

पाचन के लिए अच्छी है सफेद चावल की खिचड़ी

Image Credits : Pixabay

मूंग दाल के साथ हल्की खिचड़ी आपके लूज़ मोशन डाइट में शामिल करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह आपको ताकत और ऊर्जा देता है और आसानी से पच जाता है। सफेद चावल मल को ठोस बनाने में मदद करते है।

Image Credits : Shutterstock

लूज मोशन से राहत देगा ओटमील

Image Credits : Pixabay

ओटमील में घुलनशील फाइबर आपके पाचन तंत्र में पानी को सोख लेता है और आपके मल को मजबूती प्रदान करता है, जिससे दस्त की समस्या कम होती है। ओट्स में बीन्स, खीरे और गाजर जैसी हल्की सब्जियों को मिलाएं।

Image Credits : Shutterstock

गट के लिए हेल्दी है दही

Image Credits : Pixabay

डायरिया होने पर डेयरी उत्पादों से बचना चाहिए, लेकिन दही को खाया जा सकता है। सुनिश्चित करें कि आपके दही में चीनी की मात्रा कम हो और उसमें कोई कृत्रिम स्वीटनर न हो क्योंकि इससे आंतों में अत्यधिक गैस बन सकती है, जिससे आपका पेट फूल सकता है।

Image Credits : Shutterstock

तरल पदार्थों का सेवन करेगा हाइड्रेट

Image Credits : Pixabay

जब आप दस्त से पीड़ित होते हैं तो हाइड्रेटेड रहना सबसे जरूरी चीजों में से एक है। दस्त का सबसे बड़ा खतरा डिहाइड्ररेशन है, जो आपके शरीर से बड़ी मात्रा में तरल पदार्थ और बहुत जरूरी इलेक्ट्रोलाइट्स को बाहर कर देता है। इसके लिए नारियल पानी, बोन ब्रोथ और साफ पीने  जैसे लीक्वीड लें।

Image Credits : Shutterstock