Healthshots

By Jyoti Sohi

Published June 01, 2023

दूध के अलावा बॉडी में कैल्शियम की कमी को पूरा करेंगे ये सुपरफूड्स

शरीर में कैल्शियम की कमी के चलते मांसपेशियों में खिंचाव, जोड़ों में दर्द और थकान का अनुभव होने लगता है। कैल्शियम, प्रोटीन और मिनरल्स से बनने वाली हड्डियों को मज़बूत बनाने के लिए दूध के अलावा इन पोषक तत्वों का सेवन शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा कर सकता है।

Image Credits : Shutterstock

सीड्स का सेवन

Image Credits : Shutterstock

पौष्टिकता से भरपूर सीड्स में प्रचर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। यूएसडीए के मुताबिक तिल, चिया सीड़स और पॉपी सीड्स में कैल्शियम अत्यधिक मात्रा में पाया जाता है। 100 ग्राम चिया सीड्स में 600 मिलीग्राम कैल्शियम की मात्रा होती है।

Image Credits : Shutterstock

योगर्ट को करें डाइट में शामिल

Image Credits : Shutterstock

1 कप प्लेन योगर्ट से 23 फीसदी कैल्शियम की प्राप्ति होती है। वहीं लोग फैट योगर्ट से 34 फीसदी कैल्शियम मिलता है। प्रोबायोटिक्स से भरपूर ये पोषक तत्व इम्यून सिस्टम को मज़बूत करता है और हार्ट हेल्थ के लिए भी हेल्दी साबित होता है।

Image Credits : Shutterstock

अंजीर है फायदेमंद

Image Credits : Shutterstock

एंटी आक्सीडेंटस और कैल्शियम से समृद्ध अंजीर हमारे शरीर को डायबिटीज़, लीवर डिसआफर्डर और एनीमिया से मुक्त रखती है। एक कटोरी अंजीर में 300 मिलीग्राम से अधिक कैल्शियम पाया जाता है। इसे आप ओवरनाइट सोक करके खा सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

सफेद चने भरपूर मात्रा में खाएं

Image Credits : Shutterstock

दो कप सफेद चने में 315 मिलीग्राम कैल्शियम होता है। इसे खाने से शरीर में फाइबर और प्रोटीन की कमी भी पूरी होती है। इसे आप सब्जी या रोस्ट करके अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

बादाम हैं लाभकारी

Image Credits : Shutterstock

इसमें मौजूद कैल्शियम कार्बोनेट शरीर को कई समस्याओं से बचाने में सहायक है। आधा कप बादाम शरीर में 320 मिलीग्राम कैल्शियम की पूर्ति करता है। इस ड्राई फ्रूट को आप क्रश करके या पाउडर की फॉर्म में भी ले सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock