Healthshots
By Anjali Kumari
Published Oct 14, 2023
रेड वाइन में टैनिन, फ्लेवोनोइड्स और रेस्वेराट्रोल जैसे एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करते हुए समय से पहले नजर आने वाले एजिंग के निशान को रोकते हैं। यह आपकी स्किन इलास्टिसिटी को भी मेन्टेन रखता है जिससे त्वचा यंग और ग्लोइंग नजर आती है।
रेड वाइन में अमीनो एसिड मौजूद होता है जो स्किन सेल्स को पुनर्जीवित होने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा पर प्रोटेक्टिव बैरियर तैयार करती हैं और सूरज के संपर्क में आने पर सूरज की क्षति को रोकने में मदद करती हैं।
रेड वाइन में पाए जाने वाले पॉलीफेनोल्स नामक एंटीऑक्सिडेंट सेल्स को डैमेज होने से रोकते हैं, वहीं सुस्त त्वचा को रिफ्रेश करने में मदद करते हैं और इसे ग्लोइंग बनाते हैं।
यह चेहरे के टोनर के रूप में काम करता है, जो त्वचा के पोर्स में कसाव लाते हैं और आपकी त्वचा को एक्ने और पिम्पल से बचाता है। इसका नियमित इस्तेमाल आपकी त्वचा पर नजर आने वाले दाग धब्बों को कम कर देता है।
डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए रेड वाइन को स्क्रब या एक्सफोलिएटर के रूप में इस्तेमाल करें। यह आपके चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता ह, जिससे कि पर्याप्त मात्रा में त्वचा में सभी जगहों तक पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंच पाता है। वहीं आपकी त्वचा चमकदार, स्वस्थ और बेदाग नजर आती है।
रेड वाइन को सीधा टोनर या सीरम के तैर पर त्वचा पर अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको कॉटन बॉल को रेड वाइन में डुबोना है और इसे अपनी त्वचा पर लगाना है। त्वचा पर इसे अप्लाई करने के बाद लगभग 10 से 15 मिनट तक छोड दें, उंसके बाद सामान्य पानी से साफ कर लें।
आप इसे फेस पैक के रूप में ओट्स या शहद मिलाकर त्वचा पर अप्लाई कर सकती हैं। इसे लगाने के बाद लगभग 10 से 15 मिनट तक छोड दें, उंसके बाद सामान्य पानी से साफ कर लें।