Healthshots

By Sandhya Singh

Published March 02, 2024

हर रोज़ बस एक संतरा खाना आपकी सेहत को देता है ये 5 लॉन्गटर्म फायदे

संतरे का जूस तो आप सभी पीते है लेकिन इसके जूस से ज्यादा अच्छा है कि आप संतरे के फल का सेवन करें। क्योंकि जब आप किसी भी फल का जूस पीते है तो उसका छिलता आप नहीं खाते है जिससे काफी पोषक तत्व आपको नहीं मिल पाते है। फलों के छिलकों में फाइबर की मात्रा अधिक होता है। आपको संतरे का भी एक संतरा रोज खाना चाहिए चलिए जानते है इसे खाने के फायदे।

Image Credits : Shutterstock

आंखों को स्वस्थ और दृष्टि को तेज रखते हैं

Image Credits : Shutterstock

संतरे में सबसे बड़ी मात्रा में विटामिन सी होता है। एक संतरे से आपको एक दिन का भरपूर मात्रा में विटामिन सी मिलता है। आंखों के स्वास्थ्य के लिए विटामिन सी बहुत लाभकारी है, इसमें कोई संदेह नहीं है। विटामिन सी मोतियाबिंद के जोखिम को कम करके, धब्बेदार अंधेपन को भी धीमा करता है।

Image Credits : Shutterstock

स्ट्रोक का खतरा कम होता है

Image Credits : Shutterstock

संतरे और अंगूर जैसे खट्टे फलों में पाया जाने वाला एक यौगिक फ्लेवेनोन के सेवन से इस्केमिक स्ट्रोक के जोखिम को काफी कम किया जा सकता है। इस्केमिक स्ट्रोक तब होते हैं जब मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति करने वाली रक्त वाहिका ब्लोक हो जाती है।

Image Credits : Shutterstock

आपकी स्किन को ग्लोई बनाता है

Image Credits : Shutterstock

एक संतरा खाकर आप अपनी स्किन को बेहतरीन बना सकते है। संतरे विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो आपके शरीर को कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है। कोलेजन आपकी स्किन को स्वस्थ बनाता है। संतरे की उच्च बीटा-कैरोटीन त्वचा कोशिका वृद्धि में मदद करती है।

Image Credits : Shutterstock

अपके शरीर की मरम्मत करने में मददगार

Image Credits : Shutterstock

संतरे में मौजूद विटामिन सी पूरे शरीर में ऊतकों के विकास और मरम्मत के लिए महत्वपूर्ण है। टामिन सी घावों को भरने और स्वस्थ हड्डियों और दांतों को बनाए रखने में मदद करता है। विटामिन सी कोलेजन के उत्पादन का भी समर्थन करता है, जो लीगामेंट, टेंडन, रक्त वाहिकाओं और त्वचा के निर्माण के लिए आवश्यक है।

Image Credits : Shutterstock

वजन घटना में सहायता करता है

Image Credits : Shutterstock

एक मीडियम आकार के संतरे में केवल 85 कैलोरी होती है, जो इसे पोषक तत्वों से भरपूर, कम कैलोरी वाला भोजन बनाती है। इसमें 4.3 ग्राम आहार फाइबर भी होता है। यह नियमित मल त्याग को बढ़ावा देने और आपको लंबे समय तक भूख महसूस नहीं होने देती है। इससे आपको वजन घटाने में सहायता मिलती है।

Image Credits : Shutterstock