Healthshots

By Jyoti Sohi

Published May 1, 2023

Henne benefits :  गर्मी की आपकी कई समस्याओं का ऑल इन वन सॉल्यूशन है मेहंदी, जानिए इसके कमाल

मेंहदी का बॉटेनिकल नेम लॉसोनिया इनर्मिस  है। यह भारत, अरब देशों और उत्तरी अफ्रीका पाई जाती है। मेहंदी में मौजूद एस्ट्रिंजेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण इसे सौंदर्य और सेहत के लिए उपयोगी बनाते हैं। भारत में कई समुदायों में  इसे सुहाग का भी प्रतीक माना जाता है।  इसका स्किन, बालों और नाखूनों के लिए प्रयोग किया जाता है।

Image Credits : Adobestock

हेयर फॉल से बचाती है

Image Credits : Shutterstock

फ्री रेडिकल्स के इंबैलेंस के चलते ऑक्सीडेटिव तनाव शरीर में बढ़ने लगता है। जो बालों के झड़ने, टूटने और समय से पहले सफेद होने का कारण बनता है। एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर मेंहदी का प्रयोग ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद करता है। हाई ब्लड प्रेशर से लेकर बुखार और सिरदर्द आदि में भी मेंहदी पाउडर का प्रयोग आराम दिलाता है।

Image Credits : Adobestock

मुंह के छाले दूर करती हैं मेहंदी की पत्तियां

Image Credits : Shutterstock

एंटी बैक्टीरियल गुणों के कारण मेंहदी मुंह के छालों को दूर करती है। इसके लिए मेंहदी के पत्तों को पानी में भिगोकर रख दें। 1 घंटे बाद उससे कुल्ला करें। दिन में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराने से काफी राहत मिलती है।

Image Credits : Adobestock

नाखून टूटते हैं तो मेहंदी लगाएं

Image Credits : Shutterstock

बार-बार नेल्स क्रेक होने और जल्दी ग्रोथ न होने के चलते हिना पाउडर बेहद फायदेमंद साबित होता है। एक चम्मच हिना पाउडर को कुछ बूंद सरसों या नारियल के तेल में मिलाएं और गाढ़ा घोल तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को नाखूनों पर लगा लें। इससे नाखूनों का टूटना बंद हो जाएगा।

Image Credits :  Adobestock

सिर को ठंडा करती है मेहंदी

Image Credits : Adobestock

गर्मी में होने वाले सिरदर्द से बचने के लिए बालों में मेंहदी का तेल अप्लाई करें। इसके लिए 25 ग्राम मेंहदी के पत्तों को 50 मिली लीटर तेल में उबाल लें। अब उस तेल को ठण्डा करके बालों में लगाएं। इससे बाल मुलायम होंगे और सिरदर्द की समस्या दूर होगी।

Image Credits : Adobestock

बालों के लिए नेचुरल सॉफ्टनर है मेहंदी

Image Credits : Shutterstock

रूखे बालों को सॉफ्ट और घने बनाने में मेंहदी बेहद लाभदायक है। इसके लिए मेंहदी पाउडर में नींबू, दही और चाय की पत्ती का पानी मिलाएं। अब इस घोल को बालों को सेक्शन्स में बांटकर लगाएं। इससे बाल काले और मुलायम होने लगते हैं।

Image Credits : Adobestock

पैरों की जलन दूर करती है मेहंदी

Image Credits : Adobestock

गर्मी के मौसम में पैरों में जलन और खुजली की समस्या पैदा होने लगती है। ऐसे में पैरों को ठण्डक पहुंचाने के लिए इसे पैरों के तलवों पर कुछ देर लगाकर रखें। इससे पैरों को ठंडक मिलती है और बॉडी टेम्परेचर नॉर्मल होने लगता है।

Image Credits : Adobestock

कॉफी भी कर सकती है वेट लॉस में आपकी मदद, जानिए कब और कौन सी कॉफी करेगी आपके लिए काम

Image Credits : Shutterstock