By Jyoti Sohi
Published Jan 02, 2025

Healthshots

Hemp seeds benefits : वेट लॉस भी कर सकते हैं भांग के बीज, जानिए इनके 5 सेहत लाभ

प्रोटीन, फैट्स और विटामिन से भरपूर हेम्प सीड्स शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। इसके सेवन से शरीर को दो आवश्यक फैटी एसिड यानि लिनोलिक एसिड और अल्फा लिनोलेनिक एसिड की प्राप्ति होती है। इससे न केवल हृदय रोगों का खतरा कम होता है बल्कि हड्डियों को भी मज़बूती मिलती है। अमीनो एसिड के इस रिच सोर्स को कई प्रकार से आहार में शामिल किया जाता है। जानते हैं हेम्प सीड्स के फायदे।

Image Credits: Adobe Stock

पाचन तंत्र में लाए सुधार 

Image Credits: Adobe Stock

हेम्प सीड्स में घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर पाए जाते हैं। इसमें पाए जाने वाले फाइबर के चलते पेट भरा हुआ महसूस होता है। इसमें मौजूद तत्व ग्लूकोज के अवशोषण को धीमा करते है और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मददगार साबित होते है।

Image Credits: Adobe Stock

हृदय रोगों के खतरे को करे कम

Image Credits: Adobe Stock

इन सीड्स का सेवन करने से शरीर को अमीनो एसिड आर्जिनिन की प्राप्ति होती है। इससे शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड का उत्पादन बढ़ जाता है। इसके सेवन से से शरीर में इंफ्लेमेशन का खतरा कम हो जाता है। इससे शरीर में ब्ल्ड प्रेशर उचित बना रहता है और ब्लड क्लॉट बनने का जोखिम भी कम हो जाता है।

Image Credits: Adobe Stock

वजन घटाने में होगा मददगार साबित 

Image Credits: Adobe Stock

भांग के बीज कैलोरी और सोडियम कम मात्रा में पाए जाते हैं। वहीं फाइबर से भरपूर हैं। प्रोटीन के इस रिच सोर्स से वज़न कम करने में मदद मिलती हैं। प्रोटीन से शरीर भरा हुआ महसूस होता हैं और भूख भी कम लगती हैं। मंचिग के लिए सीमित मात्रा में इसका सेवन फायदेमंद साबित होता है। 

Image Credits: Adobe Stock

अनिद्रा से मिलेगी राहत

Image Credits: Adobe Stock

भांग के बीजों में मेलाटोनिन पाया जाता है, जिससे नींद न आने की समस्या हल हो जाती है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा से मूड स्विंग की समस्या हल हो जाती है। इसके अलावा सूजन को कम करने में भी मदद मिलती है। इसके सेवन से तनाव और डिप्रेशन से भी राहत मिलती है। 

Image Credits: Adobe Stock

स्किन के लिए फायदेमंद

Image Credits: Adobe Stock

इसमें ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड की मौजूदगी के चलते त्वचा पर बढ़ने वाली एलर्जी, रैशेज और खुजली को कम किया जा सकता है। प्रोटीन से भरपूर इन सीड्स से एजिंग का प्रभाव कम होने लगता है और स्किन में लचीलापन बना रहता है। नियमित रूप से इसका सेवन शरीर को फायदा पहुंचाता है। 

Image Credits: Adobe Stock