By Jyoti Sohi
Published Aug, 2024

Healthshots

चुटकी भर हल्दी सेहत को देगी ये 5 लाभ

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर हल्दी में एंटीऑक्सीडेंटस और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। इसके सेवन से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को डिटॉक्स करके इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाने में मदद मिलती है। अपने एंटी सेप्टिक गुणों के चलते हल्दी स्वास्थ्य को कई प्रकार से फायदा पहुंचाती है। जानते हैं हल्दी से मिलने वाले 5 फायदे।

Image Credits: Adobe Stock

डाइजेशन को सुधारे

Image Credits: Adobe Stock

हल्दी के सेवन से हेल्दी गट बैक्टीरिया बढ़ने लगते हैं, जिससे पाचन में सुधार होता है और ब्लोटिंग व कब्ज की समस्या से राहत मिलती है। हल्दी को पानी में घोलकर खाली पेट पीने से भी फायदा मिलता है। इसमें मौजूद एंटी माइक्रोबियल गुण डाइजेस्टिव एंजाइम्स को बढ़ा देते हैं, जिससे पाचन संबधी समस्याएं हल हो जाती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

जोड़ों के दर्द से राहत

Image Credits: Adobe Stock

हल्दी में पाए जाने वाले एंटी इंफ्लामेटरी गुण घुटनों के दर्द व सूजन की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। इससे मांसपेशियों में बढ़ने वाली ऐंठन को दूर करने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से मुक्त रखते हैं। हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन कंपाउड सूजन को रोकने में मदद करता है।  

Image Credits: Adobe Stock

इम्यून सिस्टम करे बूस्ट

Image Credits: Adobe Stock

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंटस की उच्च मात्रा पाई जाती है, जिससे मौसमी संक्रमण का प्रभाव कम होने लगता है। इससे ह्यूमिडिटी के कारण वायरल, बुखार, एलर्जी और समर कोल्ड से राहत मिल जाती है। व्यंजनों से लेकर दूध में चुटकी भर हल्दी डालकर पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत बनने लगती है।

Image Credits: Adobe Stock

हृदय रोगों के खतरे को करे कम

Image Credits: Adobe Stock

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन कंपाउड इंफ्लामेश और ऑक्सीडेशन के प्रभाव को कम करता है। इसके सेवन से न केवल ब्लड क्लॉटिंगका खतरा कम होता है बल्कि ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करने में भी मदद मिलती है। हल्दी के सेवन से ब्लड वेसल्स की लाइनिंग एंडोथेलियम अपना कार्य सुचारू रूप से करने लगती है। 

Image Credits: Adobe Stock

ब्रेन हेल्थ के लिए फायदेमंद

Image Credits: Adobe Stock

हल्दी के सेवन से ब्रेन हेल्थ इंप्रूव होती है। इससे न केवल याददाश्त बढ़ने लगती है बल्कि अल्ज़ाइमर और डिमेंशिया जैसे रोगों के खतरे से भी मुक्ति मिल जाती है। इसके सेवन से ब्रेन डिराइव्ड न्यूरोट्रॉफिक फैक्टर प्रोटीन की प्राप्ति होती है, जिससे मस्तिष्क संबधी रोगों का खतरा कम होने लगता है। 

Image Credits: Adobe Stock
नाशपाती कर सकती है कई रोगों का नाश, जानिए इस सुपर फ्रूट को खाने के फायदे ऐप डाउनलोड