Healthshots

By Sandhya Singh

Published April 12, 2024

सेहत को बेमिसाल फायदे देता है गर्मियों का यह खुशबूदार फल

अगर किसी से उनके पसंदीदा गर्मियों के फलों के बारे में पूछा जाए तो वे अक्सर आम का नाम लेते हैं। हालांकि, गर्मियों का एक और फल है जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं, जिसे खरबूजा के नाम से भी जाना जाता है। यह हल्का मीठा और पानी वाला फल है, जिसका अधिकांश लोग गर्मियों के दौरान आनंद लेते हैं। यह काफी ताज़ा होता है और शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करता है।

Image Credits : Shutterstock

इम्यूनिटी को बढ़ाता है

Image Credits : Pixabay

खरबूजे में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए जरूरी है। यह शरीर से अतिरिक्त कफ को साफ करने में सहायता करता है, जिससे सामान्य सर्दी जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों कम हो जाती है। इसके अलावा, यह फल विटामिन ए से भरपूर है, जो सफेद रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को उत्तेजित करता है, जिससे संक्रमण और बीमारियों के खिलाफ शरीर की सुरक्षा हो  सकती है।

Image Credits : Shutterstock

वेट लॉस में मदद करता है

Image Credits : Pixabay

खरबूजे में कैलोरी और वसा कम होती है, लेकिन ये महत्वपूर्ण विटामिन और खनिज से भरपूर होता है। इसमें लगभग 90 प्रतिशत पानी की मात्रा होती है जिसके  कारण ये आपके वजन को कम करने में मदद करता है। जिससे आप कम कैलोरी का सेवन किए बिना ही अपनी स्किन को हाइड्रेट रखख सकते है।

Image Credits : Shutterstock

ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मददगार

Image Credits : Pixabay

खरबूजा में हाई पोटेशियम होता है जिसके कारण ये ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है, इससे आपक ब्लड प्रेशन हेल्दी बना रहता है। इसके अलावा, इसमें मौजूद पानी और फाइबर भी आपके ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है।

Image Credits : Shutterstock

स्किन को पोषण देने में मदद करती है

Image Credits : Pixabay

विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण खरबूजा त्वचा को जीवंत, हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें मौजूद कोलेजन त्वचा की लोच को बरकरार रखती है, एजिंग को रोकने में मदद करती है। इससे आपकी स्किन में लचीलापन बना रहता है।

Image Credits : Shutterstock

किडनी स्टोन को रोकने में मददगार

Image Credits : Pixabay

किडनी के स्वास्थ्य पर खरबूजे का प्रभाव काफी अच्छा होता है। खरबूजे में पाए जाने वाले ऑक्सीकाइन किडनी की पथरी को कम करने में मदद करता है, जबकि फल में पाई जाने वाली पानी की मात्रा किडनी की सफाई की सुविधा प्रदान करती है।

Image Credits : Shutterstock