Healthshots

By Anjali Kumari

Published Nov 08, 2023

शुरु हो गया है मेथी का मौसम, जानिए इस हरी पत्तेदार सब्जी के फायदे

ठंड का मौसम शुरू हो चुका है, यह मौसम प्यारी प्यारी ठंड के साथ कई सुपरफूड्स को भी अपने साथ लेकर आता है। इन सुपरफूड्स में एक हैं "मेथी के पत्ते"। प्रोटीन, फाइबर, फोलिक एसिड, विटामिन सी, पोटेशियम, फॉस्फोरस, जिंक, कॉपर, आयरन जैसे अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर मेथी के पत्ते सेहत के लिए तमाम रूपों में फायदेमंद होते हैं। इसलिए इस सर्दी इन्हें अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं।

Image Credits : Adobestock

मेथी के पत्ते आपके विंटर वेट लॉस का साथी बन सकते हैं। इन पत्तों में फाइबर सहित कई ऐसे कंपोनेंट पाए जाते हैं, जो आपको लंबे समय तक संतुष्ट रखते हैं। इससे बार-बार भूख नहीं लगती और आप सीमित मात्रा में कैलोरी इनटेक करती हैं। इस प्रकार यह आपकी वेट लॉस जर्नी को आसान बना देता है।

Image Credits : Adobestock

वेट लॉस में मददगार

मेथी के पत्ते में कई ऐसी  प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में बेहद प्रभावी रूप से कार्य करती हैं। इन पत्तियों का सेवन करते ही शरीर से बेड कोलेस्ट्रोल के स्तर में गिरावट आना शुरू हो जाता है। इस प्रकार यह हृदय स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देते हैं। यदि आप हार्ट पेशेंट हैं, तो आपको मेथी के पत्ते को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

Image Credits : Adobestock

कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कंट्रोल करे

मेथी के पत्ते में एंटी डायबिटिक प्रॉपर्टी पाई जाती है, इसलिए इसे डायबिटीज के मरीजों के लिए एक प्रभावी सुपरफूड के तौर पर जाना जाता है। इसका सेवन ब्लड ग्लूकोस के स्तर को सामान्य रखता है और ग्लूकोज टोलरेंस को भी इंप्रूव करता है। मेथी के पत्ते को पराठा, सूप सहित तमाम अन्य तरीकों से डाइट का हिस्सा बना सकती हैं।

Image Credits : Adobestock

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखे

मेथी पत्ता में मौजूद फाइबर पाचन क्रिया को संतुलित रखते हैं और पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे अपच और कब्ज से राहत पाने में मदद करते हैं। इसके अलावा इसे पचाना बेहद आसान है और यह पाचन प्रक्रिया को भी बढ़ावा देती हैं। जिससे खाद्य पदार्थों को पचाना बेहद आसान हो जाता है।

Image Credits : Adobestock

पाचन संबंधी समस्याओं का समाधान

मेथी पत्ता असल में त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं। कई लोग इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर फेस मास्क की तरह भी प्रयोग करते हैं। वहीं इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन टॉक्सिंस को कम कर देती हैं। इसके साथ ही यह स्किन प्रॉब्लम जैसे कि एक्ने, सनबर्न और पिंपल्स से भी निजात पाने में मदद करते हैं।

Image Credits : Adobestock

त्वचा के लिए भी है फायदेमंद

मेथी के पत्तों को डाइट में शामिल करने का सबसे अच्छा तरीका है मेथी का साग। इसके अलावा आप ब्रेकफास्ट के लिए मेथी के पराठे तैयार कर सकती हैं। वहीं यदि डायबिटीज नहीं है, तो मेथी आलू एक सबसे अच्छा आईडिया है। मेथी पकौड़ा, मेथी की चटनी, मेथी चिकन, मेथी पनीर आदि जैसे व्यंजनों के तौर पर इन्हें डाइट में शामिल कर सकती हैं।

Image Credits : Adobestock

इस तरह कर सकती हैं मेथी को डाइट में शामिल

दिवाली की सफाई ने बढ़ा दी है डस्ट एलर्जी, तो ये 6 घरेलू नुस्खे दे सकते हैं आपको राहत

Image Credits : Adobestock