By Jyoti Sohi
Published Sep, 2024

Healthshots

Dried Prunes Benefits : सूखे प्रून्स दिला सकते हैं कई समस्याओं से छुटकारा, जानिए इनके फायदे

पोषक तत्वों से भरपूर ड्राईड प्लम एनर्जी का रिच सोर्स है। आयरन और फाइबर से भरपूर ड्राईड प्लम न केवल वेटलॉस में मदद करते है बल्कि हृदय रोगों के जोखिम को भी कम कर देते है। इसमें पाई जाने वाली विटामिन और मिनरल की मात्रा शरीर में इलेक्‍ट्रोलाइट बैलेंस को बनाए रखती है, जिससे पाचनतंत्र मज़बूत बनता है। जानते हैं ड्राईड प्लम किस प्रकार से शरीर को पहुंचाते हैं फायदा।

Image Credits: Adobe Stock

एनीमिया की समस्या होगी हल

Image Credits: Adobe Stock

आयरन की भरपूर मात्रा के चलते ड्राईड प्लम यानि सूखे आलूबुखारे शरीर में रेड ब्लड सेल्स की मात्रा को बढ़ा देते हैं। इसे चलते शरीर में बढ़ने वाली थकान, कमज़ोरी, चिड़चिड़ापन और खून की कमी को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा ड्राईड प्लम यानि प्रून्स से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ने लगती है। 

Image Credits: Adobe Stock

ब्लड शुगर लेवल को करे कंट्रोल

Image Credits: Adobe Stock

इसमें मौजूद सॉल्यूबल फाइबर की मात्रा पाचन प्रक्रिया को धीमा कर देती है। इसके चलते शरीर में बढ़ने वाली शुगर क्रेविंग से राहत मिल जाती है और ब्लड शुगर स्पाइक का खतरा कम होने लगता है। रोज़ाना ड्राईड प्लम का सेवन करने से शरीर को ज़रूरी विटामिन और मिनरल की प्राप्ति होती है। 

Image Credits: Adobe Stock

एपिटाइट को करे नियंत्रित

Image Credits: Adobe Stock

ड्राईड प्लम में फाइबर उच्च मात्रा में पाया जाता है। इससे डाइजेशन स्लो होने लगता है और पेट देर तक भरा रहता है। इसमें मौजूद हाई सार्बिटोल कंटेट ग्लूकोज़ के एब्जॉर्बशन को धीमा कर देता है। ऐसे में बार बार भूख लगने की समस्या को कम करने में मदद मिलती है। 

Image Credits: Adobe Stock

अनिद्रा से राहत

Image Credits: Adobe Stock

प्रून्‍स में मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसे स्लीप इंडेनर मिनरल भी कहा जाता है। इसके सेवन से देर रात तक नींद न आना और नींद की गुणवत्ता में आने वाली कमी को रोकने में मदद करता है। इससे मेंटन हेल्थ भी बूस्ट होती है जिससे तनाव से राहत मिलती है।  

Image Credits: Adobe Stock

हड्डियों को बनाए मज़बूत 

Image Credits: Adobe Stock

ड्राइड आलूबुखारे से शरीर को पोषण की प्राप्ति होती है। इसमें मौजूद बोरोन और विटामिन के की मात्रा हड्डियों को मज़बूती प्रदान करती है। इससे जोड़ों में होने वाले दर्द की रोकथाम में मदद मिलती है। आवरनाईट सोक करके खाने से बोन डेंसिटी में सुधार होता है।  

Image Credits: Adobe Stock
ट्राई करें ये 5 गिल्ट फ्री रेसिपीज जो त्योहारों में मिठास घोल देंगी ऐप डाउनलोड