Healthshots

By  Yogita Yadav

Published  Jan ,12, 2023

अपने बालों की फिक्र है तो सप्ताह में एक बार जरूर करें हेयर स्टीमिंग

क्या है हेयर स्टीमिंग

Image Credits : Adobe stock

हेयर स्टीमिंग असल में बालों को भाप देने की प्रक्रिया है। इसमें स्टीमिंग मशीन से बालों को भाप दी जाती है। पर आप चाहें तो इसे घर पर भी कर सकती हैं।

Image Credits : Adobe stock

घर पर हेयर स्टीमिंग कैसे करें

Image Credits : Adobe stock

घर पर अपने बालों को भाप देने के लिए आपको गर्म पानी में तौलिया डुबाेना है। इसके बाद इसे अच्छी तरह निचोड़ लें और बालों पर लपेट लें। इस प्रक्रिया को आप 3 से 4 बार दोहरा सकती हैं।

Image Credits : Adobe stock

हेयर स्टीमिंग के फायदे

Image Credits : Adobe stock

सर्दियों में आपको बालों को ड्राई और कभी-कभी ग्रीसी स्कैल्प का सामना करना पड़ता है। आलस और सर्दी की वजह से जब आप बालों की केयर नहीं कर पातीं, तब हेयर स्टीमिंग आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।

Image Credits : Adobe stock

डैंड्रफ से मिलती है निजात

Image Credits : Adobe stock

सर्दियों के मौसम में बालों की एक बड़ी समस्या है डैंड्रफ। यह ड्राई और ग्रीसी दोनों तरह की स्कैल्प के कारण हो सकती है। हेयर स्टीमिंग स्कैल्प को साफ कर रूसी से आज़ादी पाने में आपकी मदद करती है।

Image Credits : Adobe stock

हेयर फॉल कम होता है

Image Credits : Pixabay

जब आपकी स्कैल्प साफ हो जाती है, तो आपके बालों को ज्यादा पोषण मिल पाता है। जिससे वे जड़ों से मजबूत होने लगते हैं और टूटकर कम गिरते हैं।

Image Credits : Pixabay

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज  के लिए