By Anjali Kumari
Published Jan 29, 2025

Healthshots

इन 5 तरीकों से बिना किसी नुकसान के पूरी कर सकती हैं मीठे की लालसा

हमारे टेस्ट बड्स को हर प्रकार के स्वाद की क्रेविंग होती है। कभी नमकीन तो कभी कट्टा और मीठा। अब यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप अपनी लालसा को किन विकल्पों के माध्यम से शांत करती हैं। ज्यादातर लोग मीठे की क्रेविंग होने पर पैकेज्ड और रिफाइंड शुगर युक्त मीठे स्नैक्स खाते हैं। असल में ये क्रेविंग कम करने की जगह उन्हें बढ़ा सकते हैं। वहीं सेहत को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, मीठे की क्रेविंग्स सेटिस्फाई करने के कुछ हेल्दी विकल्प।

Image Credits: Adobe Stock

फल (fruits)

Image Credits: Adobe Stock

आपको बार बार मीठा खाने के लालसा हो रही है, तो आपके पसंदीदा फल इसको नियंत्रित करने में आपकी मदद कर सकते हैं। सेब, केला, संतरा, पपीता आधी जैसे फलों का सेवन करें, इससे क्रेविंग्स कम होती है साथ ही साथ आपको कई महत्वपूर्ण विटामिन एवं मिनरल्स की गुणवत्ता प्राप्त होती है।

Image Credits: Adobe Stock

खजूर (dates)

Image Credits: Adobe Stock

नेचुरल शुगर से भरपूर खजूर मीठे की लालसा को कम करने का एक बेहद स्वादिष्ट एवं संतोषजनक विकल्प साबित हो सकता है। फाइबर से भरपूर ये ड्राई फ्रूट न केवल आपके टेस्ट बड्स को सेटिस्फाई करता है, बल्कि आपको लंबे समय तक संतुष्ट रखता है। साथ ही शरीर को कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता प्रदान करता है।

Image Credits: Adobe Stock

डार्क चॉकलेट  (dark chocolate)

Image Credits: Adobe Stock

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर डार्क चॉकलेट आपकी स्वीट टूथ को सेटिस्फाई करने का एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसमें मौजूद पोषक तत्वों की गुणवत्ता शरीर को कई महत्वपूर्ण फायदे प्रदान करती है। हमेशा 70 प्रतिशत से अधिक कोको युक्त डार्क चॉकलेट का चयन करें।

Image Credits: Adobe Stock

खूब सारा पानी पिएं  (drink water)

Image Credits: Adobe Stock

कई बार जब बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है, या आपको प्यास लगी होती है, तो मीठे की लालसा बढ़ जाती है। ऐसे में जब मीठे की अधिक लालसा हो तो पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। इससे आपकी लालसा कम हो जाती है।

Image Credits: Adobe Stock

भुना हुआ शकरकंद  (baked sweet potatoes)

Image Credits: Adobe Stock

शकरकंद का स्वाद बेहद कमाल का होता है। इसके साथ ही इसमें कई महत्वपूर्ण विटामिन एवं मिनरल की गुणवत्ता पाई जाती है। इन्हें रोस्ट करने या बेक करके खाएं, इस प्रकार यह आपकी मीठे की लालसा को सेटिस्फाई करने के साथ ही आपकी सेहत को कई अन्य लाभ प्रदान करेंगे।

Image Credits: Adobe Stock